गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले पंजाब से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले पंजाब से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई है. कांग्रेस ने पंजाब के निकाय चुनावों में बंपर जीत दर्ज की है. रविवार को जारी हुए रिजल्ट में जालंधर नगर निगम में कांग्रेस ने 66 वार्ड में जीत दर्ज की है. आठ पर बीजेपी, शिरोमणी अकाली दल (शिअद) चार और निर्दलीय के खाते में 2 सीटें गई हैं. अमृतसर नगर निगम के 85 वार्ड में से कांग्रेस ने 69 पर जीत दर्ज की है. बीजेपी और शिअद ने 6-6 और चार पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. पटियाला नगर निगम में भी कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है.
पटियाला में नहीं खुला विपक्ष का खाता
पटियाला में कांग्रेस ने 58 वार्डों में जीत दर्ज की वहीं विपक्ष खाता भी नहीं खोल पाया. जालंधर में कांग्रेस के खाते में 66 वार्ड आये और भाजपा को आठ और अकाली दल को चार वार्डों में जीत मिली. अमृतसर में कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की तो 12 वार्ड अकाली दल-भाजपा गठबंधन के खाते में चले गये.
जीत पर ये बोले सीएम अमरिंदर
इस जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, 'नतीजे हमारे लिए बेहद अच्छे रहे हैं, हम बेहद खुश हैं. आपको इससे बेहतर नतीजे नहीं मिल सकते. तीनों नगर निगमों में से, हमने सब जीत लिए.'
वहीं अमृतसर में राज्य सरकार के मंत्री और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने पहली बार जीत का स्वाद चखा है. ये हमारे कप्तान (सीएम अमरिंदर सिंह) की पगड़ी की तीसरी जीत है.' पटियाला में कुछ पोलिंग बूथों पर हिंसा की खबर आई है, जिसकी शिकायत भाजपा और अकाली दल ने चुनाव आयोग से की है. इन जगहों पर दोबारा मतदान होगा या नहीं, इसपर राज्य चुनाव आयोग आखिरी फैसला लेगा.
#PunjabCivicPolls Congress workers celebrate as the party leads in Amritsar Municipal Corporation election, Navjot Singh Sidhu says "this is the first victory that Rahul Gandhi has tasted as Congress President, third victory in our Captain's turban" pic.twitter.com/fHEBKF2WXd
— ANI (@ANI) December 17, 2017
Election results have been very good, we are very pleased. You can't get a better result than this. Out of three corporations, we have swept polls and won all of them: Chief Minister Captain Amarinder Singh on Punjab civic polls pic.twitter.com/HQruacHltw
— ANI (@ANI) December 17, 2017
In Patiala, out of 60 seats, 56 results are declared, won those 56. Similarly in Jalandhar, out of 80, 77 are declared and 63 we have won. In Amritsar, out of 85, 61 have been declared, 45 we have won: Amarinder Singh, Punjab CM pic.twitter.com/lkyXoyrORJ
— ANI (@ANI) December 17, 2017
In the municipal committees, out of 32, we have won 31. This is vindication of our policies, programmes: Amarinder Singh,Punjab CM on civic polls in the state
— ANI (@ANI) December 17, 2017
शिअद बोली, बूथ कैप्चरिंग कर कांग्रेस ने जीत दर्ज की
नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने बूथ कैप्चरिंग का जीत हासिल की है. पंजाब में पहली बार ईवीएम से चुनाव में बूथ कैप्चरिंग हुई है. बादल ने कहा कि वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील करेंगे. उन्होंन कहा कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस के साथ पक्षपात किया है.