देहरादून : सफाईकर्मियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी, शहर में लगे कूड़े के ढेर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand400704

देहरादून : सफाईकर्मियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी, शहर में लगे कूड़े के ढेर

सफाईकर्मी संविदा पदों पर समायोजन की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

देहरादून में सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर.

देहरादून : विभिन्‍न मांगों को लेकर देहरादून के सफाईकर्मियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही. नगर निगम सफाईकर्मियों ने आठ दिन पहले अपनी विभिन्‍न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं माना तो सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए. इससे शहर के कई स्‍थानों पर कूड़े के बड़े ढेर लग गए हैं. ये सफाईकर्मी 408 सफाईकर्मियों के संविदा पदों पर समायोजन की मांग कर रहे हैं. सोमवार (14 मई) को मामले के समाधान के लिए जिलाधिकारी के साथ हुई हड़ताली सफाईकर्मियों की वार्ता भी विफल रही. इससे उनकी हड़ताल लगातार जारी है.

  1. 408 सफाईकर्मियों के संविदा पदों पर समायोजन की मांग
  2. सोमवार को डीएम से विफल रही सफाईकर्मियों की बातचीत
  3. प्रशासल ने स्‍वत: कई स्‍थानों से उठवाया कूड़ा

बता दें कि देहरादून नगर निगम सफाईकर्मियों की इस हड़ताल को प्रशासन बिना लिखित पत्र के समाप्‍त करना चाहता है. लेकिन इसे लेकर सफाईकर्मियों और प्रशासन के बीच सुलह नहीं हो रही है. सफाईकर्मियों की इस हड़ताल से पूरा शहर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. हालांकि प्रशासन ने लोगों को कूड़े की समस्‍या से निजात दिलाने के लिए कमर कसने की बात कही है. प्रशासन ने रविवार (13 मई) रात करीब 10 बजे से सफाईकर्मियों के भारी विरोध के बावजूद शहर के अलग-अलग स्‍थानों पर लगे कूड़े के ढेर साफ करने की कवायद शुरू की. लेकिन अभियान शुरू करने के दौरान ही प्रशासन की कूड़ा साफ करने वाली टीम को हड़ताली सफाईकर्मियों ने घेर लिया. हड़ताली सफाईकर्मियों ने कुछ वाहनों की हवा भी निकाल दी. कुछ आला अधिकारियों और हड़ताली सफाई‍कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इन सबके बावजूद देर रात दो बजे तक कूड़ा उठाने का काम किया जा सका.

देहरादून में सफाईकर्मियों की हड़ताल से जिन इलाकों में कूड़े के ढेर लगे हैं, उनमें बांबे बाग, निरंजनपुर सब्‍जी मंडी, कांवली रोड, पटेल नगर, राजा रोड, देहराखास, बंजारावाला, कारगी चौक, नेहरू कॉलोनी, लैंसडॉन चौक, सर्वे चौक, तिलक रोड आदि इलाके प्रमुख हैं. प्रशासन शहर में लगे कूड़े के ढेर को देखते हुए दावा किया था कि सोमवार से व्‍यवस्‍था बेहतर कर ली जाएगी. प्रशासन का कहना है कि आउटसोर्स के जरिये पर्याप्‍त श्रमिकों की व्‍यवस्‍था की जाएगी और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कूड़ा उठाने का कार्य जारी रहेगा.

Trending news