फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला अमेठी से गिरफ्तार, सख्ती से पूछताछ पर बताया असली नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand697322

फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला अमेठी से गिरफ्तार, सख्ती से पूछताछ पर बताया असली नाम

एसपी ने बताया कि आरोपी फर्जी शिक्षिका ने पहले अपना नाम अनामिका शुक्ला बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपना असली नाम आरती उर्फ आकृति उर्फ अन्नू बताया. 

फोटो साभार: @amethipolice

अमेठी: उत्तर प्रदेश की चर्चित फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. असली अनामिका शुक्ला के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय अमेठी में नौकरी कर रही फर्जी शिक्षका को आज अमेठी कोतवाली पुलिस ने बस स्टेशन के पास से पकड़ा.

मुखबिर से मिला ता इनपुट
पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार सुबह अमेठी कोतवाली के इंचार्ज अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. मुखबिर से सूचना मिली की फर्जी अनामिका शुक्ला अमेठी बस स्टाप पर खड़ी है. जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया.

सख्ती से पूछताछ पर बताया असली नाम
एसपी ने बताया कि आरोपी फर्जी शिक्षिका ने पहले अपना नाम अनामिका शुक्ला बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपना असली नाम आरती उर्फ आकृति उर्फ अन्नू बताया. आरती मूल रूप से कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के सरदामई गांव की रहने वाली है. एसपी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) प्रभाकर मिश्र ने 6 जून को अनामिका शुक्ला के विरुद्ध लिखित तहरीर दी थी.

उन्होंने तहरीर में लिखा था कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि अनामिका शुक्ला अमेठी सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलो में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत है. उसे समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उपास्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समय में वो उपास्थित नहीं हुई. जिसके बाद उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Trending news