Union Budget 2024 Highlights: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का आम बजट पेश कर दिया है. इस बजट में केंद्र सरकार ने उत्‍तर प्रदेश के विकास को भी गति देने का प्रयास किया है. बजट में यूपी को 2.44 लाख करोड़ देने की बात कही गई है. यूपी में सोलर पैनल, सोलर सेल, कैंसर की दवाएं, एक्सरे मशीन, मोबाइल फोन, चार्जर, इलेक्ट्रिक वाहन, चमड़े के जूते-चप्पल जैसी चीजें सस्ती होंगी. तो आइये जानते हैं 2024 के बजट में यूपी के लिए 24 महत्‍वपूर्ण प्‍वाइंट्स. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट में 24 महत्‍वपूर्ण प्‍वाइंट्स
1. एक फरवरी को आए अंतरिम बजट में केंद्रीय करों में उत्तर प्रदेश का अंश 218816.84 करोड़ रुपये था, जोकि आम बजट में बढ़ाकर 223737.23 करोड़ रुपये कर दिया गया है. 


2. केंद्र की ओर से राज्यों की सहायता योजना के तहत 50 साल के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है. यूपी को पिछले वित्त वर्ष में करीब 17938 करोड़ रुपये मिले थे, जो चालू वित्त वर्ष में 20,500 करोड़ रुपये होगा. 


3. आम बजट में 12 औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है. इसमें से दो पार्क यूपी में लाए जाएंगे. 


4. बजट में MSME के लिए पेश ऋण गारंटी योजना यूपी के उद्यमियों को सबसे ज्यादा राहत देगी. एमएसएमई विभाग के मुताबिक, करीब 22 लाख नए उद्यमियों की पौध केवल इस योजना से ही तैयार होगी. 


5. यूपी में देशभर में सबसे ज्यादा 96 लाख से ज्यादा एमएसएमई इकाइयां हैं. छोटे उद्यमियों की सबसे ज्यादा शिकायतें बैंकों द्वारा उन्हें लोन देने में आनाकानी करता है. अब ऐसा नहीं हो सकेगा.   


6. मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से 20 लाख रुपये बढ़ाए जाने का सबसे ज्यादा फायदा भी उत्‍तर प्रदेश की जनता को होगा. 


7. अभी 76.79 लाख मुद्रा लोन यूपी में दिए गए हैं. लोन सीमा दोगुना होने से प्रदेश में 24 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे. इससे 26 लाख उद्यमियों के लिए नए लोन का रास्ता खुलेगा. 


8. वहीं, ट्रेड्स योजना से यूपी के 20 लाख उद्यमियों की माली हालत में सुधार होगा. 


9. यूपी में 4.5 करोड़ से ज्यादा इंडस्ट्री वर्कर हैं. डारमेट्री योजना से करीब एक करोड़ को फायदा होगा. 


10. पीपीपी मोड पर आवास बनाने से 10 लाख को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. 


11. बजट में केंद्र सरकार की ओर से 1000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की बात कही गई है. इससे यूपी की करीब 100 और आईटीआई को भी अपग्रेड की उम्‍मीद है. 


12. बजट से यूपी के 50 लाख छात्रों व युवाओं के लिए उम्मीद जगी है, वे कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन ले सकेंगे.


13. यूपी में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है. बजट में ग्रामीण सड़कों पर भी फोकस किया गया है. 


14. बजट में 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं की इंटर्नशिप की घोषणा का लाभ प्रदेश के लगभग दो लाख युवाओं को मिलेगा. इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले प्रतिमाह भत्ते के साथ ही प्रशिक्षण समाप्त होने पर 6000 रुपये की एकबारगी सहायता भी मिलेगी. 


15. केंद्र सहायतित योजनाओं में यूपी को 96 करोड़ रुपये मिलेंगे. केंद्रीय योजनाओं में करीब 11500 करोड़ रुपये यूपी को मिलेंगे. 


16. यूपी को 14,000 करोड़ रुपये विकसित भारत योजना और 17939 करोड़ रुपये यूपी को विशेष सहायता के रूप में मिलेंगे. 


17. बजट से यूपी में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को पक्‍का मकान मिलेगा. 


18. यूपी में नए मेडिकल कॉलेजों की स्‍थापना में तेजी लाई जाएगी. 


19. यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वयं सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों को लखपति दीदी बनाने के लिए योजना को बल दिया जाएगा. 


20. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा के जरिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना से यूपी में 20 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा. 


21. ओडीओपी उत्‍पादों से आजीविका से जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थिति में और सुधार किया जाएगा. 


22. आत्‍मनिर्भर दलहन और तिलहन अभियान के तहत यूपी के लाखों किसानों को सीधे लाभ पहुंचेगा. 


23.  यूपी में करीब दो हजार नए ग्रामीण मार्ग भी बनाए जाएंगे. 


24. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि सड़कों को दिए गए बजट में वर्ष 2047 का विजन दिखा. 


यह भी पढ़ें : NPS in Budget 2024: पुरानी पेंशन की टेंशन खत्म, NPS यानी नई पेंशन पर सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान


यह भी पढ़ें : Budget 2024: मोदी सरकार का मिडिल क्लास बजट, टैक्स छूट से लेकर सस्ते एजुकेशन लोन और सोना-चांदी तक सबको लुभाया