UP में 'Dail-112' सर्विस 48 घंटे के लिए बंद, हेडक्वार्टर के 12 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand727037

UP में 'Dail-112' सर्विस 48 घंटे के लिए बंद, हेडक्वार्टर के 12 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

यूपी पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, ''112-UP के लखनऊ स्थित मुख्य केंद्र में 12 कर्मियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण 48 घंटे के लिए भवन को आज 4 बजे से बंद कर सैनिटाइज किया जाएगा."

यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस डायल 112 हेडक्वार्टर लखनऊ.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा ''Dail-112'' एक बार फिर 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई है. राजधानी लखनऊ स्थित Dail-112 हेडक्वार्टर में 12 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि लोग इन 48 घंटों के दौरान Dail-112 के व्हाट्सएप नंबर और अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

यूपी पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, ''112-UP के लखनऊ स्थित मुख्य केंद्र में 12 कर्मियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण 48 घंटे के लिए भवन को आज 4 बजे से बंद कर सैनिटाइज किया जाएगा. यद्यपि 112 की सेवा चालू रहेगी, मुख्य केंद्र बंद हो जाने के कारण सेवाएं प्रभावित होंगी, ऐसे में नागरिक जब 112 मिलाएंगे तो उनको चार-पांच मिनट तक वेट करना पड़ सकता है.''

यूपी पुलिस अपने बयान में कहा, ''लोग हमारी वेबसाइट (112.up.gov.in) पर आ कर सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त हमारे व्हाट्सएप नंबर और सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. कोविड पॉजिटिव आए कर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है व सभी का सैंपल टेस्ट कराया जा रहा है. बैकअप के रूप में 112 के गाजियाबाद और प्रयागराज उप-केंद्र कार्य करते रहेंगे.''

Dail-112 से संपर्क करने के अन्य माध्यम:

व्हाट्सएप-7570000100
ट्विटर- @112UttarPradesh
फेसबुक- facebook.com/112UttarPradesh
एसएमएस-7233000100
इंस्टाग्राम- @112uttarpradesh

WATCH LIVE TV

Trending news