लखनऊ: 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विकास दुबे के परिवार पर शिंकजा कस दिया है. खबर है कि गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी और बेटे को पुलिस पूछताछ के लिए साथ ले गई है. विकास की पत्नी रिचा और बेटे को लखनऊ के कृष्णानगर से हिरासत में लेने की खबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास की पत्नी-बेटे के साथ-साथ उसके नौकर को भी पुलिस साथ ले गई है. वहीं, उज्जैन से भी ऐसी खबर है कि भैरवगढ़ थाने से तीन गाड़ियों का काफिला निकला है. बताया जा रहा है कि गाड़ियों का काफिला गुना-शिवपुरी की तरफ बढ़ रहा है.


गौरतलब है कि कानपुर कांड के मुख्यारोपी विकास दुबे से उज्जैन के भैरवगढ़ थाने में पूछताछ हुई. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमाएं भी शिवपुरी में मिलती हैं. ऐसे में आंशका जताई जा रही है कि इन गाड़ियों के जरिए गैंगस्टर विकास को कानपुर ले जाया जा रहा है.