लखनऊ: यूपी में चीनी निगम के 3 मिलों में 51 पदों पर भर्ती होगी. संविदा के तहत होने वाली इस भर्ती के विज्ञापन जारी किए गए हैं. मुंडेरवा, पिपराइच और मोइनुद्दीनपुर चीनी मिलों में भर्ती प्रकिया शुरू कर दी गई है. पहली बार अभियंत्रण, लेखा और शर्करा तकनीक से संबंधित पदों पर बिना अनुभव के 21 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती का भी फैसला चीनी निगम ने लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर निकली भर्ती 
1- प्रधान प्रबन्धक, मुख्य अनभियन्ता, मुख्य रसायनज्ञ, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबन्धक, उप मुख्य
अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, निर्माण रसायनज्ञ, गन्ना प्रबन्धक, प्रशासनिक अधिकारी व क्वॉलिटी कंट्रोल प्रबंधक. 
2. अभियंत्रण, शर्करा, तकनीकी, लेखा एवं गन्ना विभाग हेतु मैनेजमेंट ट्रेनी.


Ration Card आधार सीडिंग जरूरी, प्रवासी मजदूरों को मिलेगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना' का लाभ


कहां मिलेगी पूरी जानकारी?
इच्छुक अभ्यर्थी आवनेदन का निर्धारित प्रारूप/नियम व शर्तें/शैक्षिक योग्यता/अनुभव की डिटेल आधिकारिक वेबसाइट upsugcorp.com या upsugarfed.org अथवा upcane.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउन लोड कर सकते हैं. 


हरिद्वार से वाराणसी तक गंगा एक्‍सप्रेस-वे को बढ़ाने की तैयारी, CM योगी आदित्‍यनाथ ने दिए निर्देश


ये हैं नियम और शर्तें
1. जनरल कैटेगरी के आवेदनश शुल्क 500 रुपये और OBC, ST/SC के अभ्यर्थी 250 रुपये का शुल्क जमा करके आवदेन कर सकते हैं. यह नॉनरिफंडेबल है.
2. यह पद पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर हैं जो कि 11 महीने के लिए होंगे. आवश्यकता पड़ने पर कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.
3. प्रबंधक पदों के लिए उम्र सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि उप मुख्य अभियंता, उप मुख्य लेखाकार, क्वॉलिटी कंट्रोल मैनेजर के लिए 45 और ट्रेनी पदों पर 25 वर्ष की एज लिमिट तय की गई है. 


पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें.


पिछले साल बनीं थी नई मिलें
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिल की सौगात पिछले साल दी थी. नए पेराई सत्र में इन दोनों मिलों से चीनी का उत्पादन शुरू हो गया था. उद्घाटन के वक्त  सीएम योगी ने कहा था कि पिछली सरकारों ने साजिश के तहत 21 चीनी मिलें बेचीं. जब हमारी सरकार बनी तो हमने पिपराइच और मुंडेरवा में नई चीनी मिलें खोलीं. नई मिलों में चार गुना अधिक गन्ने से चीनी का उत्पादन होगा.


WATCH LIVE TV