आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding) जरूरी है. इस सुविधा के तहत वे अपने राशनकार्ड (Rashion card) पर प्रदेश की किसी भी उचित दर की दुकान से अपना खाद्धान निर्धारित दर पर खरीद सकते हैं.
Trending Photos
विशाल सिंह/लखनऊ: प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) की आधार सीडिंग के लिए उत्तर प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के बाद वन नेशन वन राशन कार्ड ( One Nation One Ration Card ) योजना का लाभ प्रवासी मजदूरों को दिया जा सकेगा. अपर आयुक्त खाद एवं रसद अनिल कुमार ने योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
LDA को करोड़ों का चूना, फर्जी बैंक गारंटी लगा ज्योति बिल्टेक के निदेशक ने हड़पे करोड़ों रुपये
प्रवासी मजदूरों को One Nation One Ration Card योजना के लिए आधार सीडिंग जरूरी
प्रवासी मजदूरों को वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के लिए राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा का लाभ लेने के लिए, उनकी आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding) जरूरी है. इस सुविधा के तहत वे अपने राशनकार्ड (Rashion card) पर प्रदेश की किसी भी उचित दर की दुकान से अपना खाद्धान निर्धारित दर पर खरीद सकते हैं. पोर्टेबिलिटी में सारे राशन का ट्रांजेक्शन एक ही बार में होता है.
वन नेशन वन राशनकार्ड योजना लागू
राज्य में वन नेशन वन राशनकार्ड योजना लागू है, जिसके तहत खास तौर पर प्रवासी मजदूरों को ये सुविधा मिलती है. भारत सरकार की वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी की सुविधा पिछले छह महीने से लागू है.
क्या है आधार सीडिंग?
भारत का कोई भी नागरिक राशनकार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. सरकार अलग-अलग वर्ग के हिसाब से राशनकार्ड जारी करती है. राशनकार्ड में सही जानकारी होना आवश्यक है. ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि सरकार की तरफ से दिए जाने वाले लाभ, आप तक बिना किसी परेशानी के पहुंच जाएं. इसी कड़ी में राशनकार्ड को आधार से लिंक यानी आधार सीडिंग कहा जाता है. इसके जरिए धोखाधड़ी को रोका जा सकता है. आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन लिंक कराया जा सकता है.
रेरा का Lotus गार्डन बिल्डर को कारण बताओ नोटिस, पंजीकरण नहीं कराने पर 2.60 करोड़ रुपए का जुर्माना
आम्रपाली ग्रुप के मददगारों पर ED का शिकंजा, नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO समेत 7 अफसर तलब
WATCH LIVE TV