हरिद्वार से वाराणसी तक गंगा एक्‍सप्रेस-वे को बढ़ाने की तैयारी, CM योगी आदित्‍यनाथ ने दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand840676

हरिद्वार से वाराणसी तक गंगा एक्‍सप्रेस-वे को बढ़ाने की तैयारी, CM योगी आदित्‍यनाथ ने दिए निर्देश

मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ उच्‍च स्‍तरीय बैठक की. जिसमें गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से बढ़ाकर हरिद्वार तक और प्रयागराज से वाराणसी तक विस्तार देने का प्रस्ताव जल्‍द तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

फाइल फोटो.

पवन सेंगर/लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में बनने जा रहे देश के सबसे लंबे एक्‍सप्रेस-वे को योगी सरकार और विस्‍तार देने जा रही है. योगी सरकार गंगा एक्‍सप्रेस-वे की लंबाई बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. केंद्र सरकार के आम बजट में हाइवे एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों को विस्तार देने की योजना को देखते हुए योगी सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है.

मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ उच्‍च स्‍तरीय बैठक की. जिसमें गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से बढ़ाकर हरिद्वार तक और प्रयागराज से वाराणसी तक विस्तार देने का प्रस्ताव जल्‍द तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

ड्रैगन फ्रूट्स और कीवी के बीच गुम हुआ शहतूत, औषधिय गुणों को जानकर निकल जाएंगे खोजने

उद्योग और पर्यटन को मिलेगा विस्तार
इस प्रस्‍ताव पर मुहर लगने के बाद देश के सबसे लंबे गंगा एक्‍सप्रेस-वे की लंबाई करीब 150 किमी तक बढ़ने की उम्‍मीद है. गंगा एक्‍सप्रेस-वे के जरिये प्रयागराज से वाराणसी तक के विस्‍तार में पूर्वांचल और विंध्‍य क्षेत्र के कई जिलों में विकास की नई राह खुलना तय है. वाराणसी के साथ मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और चंदौली को भी जोड़ा जाएगा. एक्‍सप्रेस-वे विस्‍तार के साथ ही इन क्षेत्रों में उद्योग और पर्यटन के विकास की उम्‍मीदों को भी विस्‍तार मिलना तय माना जा रहा है.

नोएडा के लिए बजट में क्या है खास? जानिए रियल एस्टेट से लेकर हेल्थ सेक्टर में कितना आएगा बूम

6 लेन का होगा गंगा एक्सप्रेस-वे
गौरतलब है कि मौजूदा समय में गंगा एक्‍सप्रेस-वे की कुल लंबाई 596 किमी है. जिसके निर्माण की लागत 36,402 करोड़ रुपये तय की गई है. मौजूदा योजना के मुताबिक गंगा एक्‍सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेगा. बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जिम्मा यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के पास है. यह एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन का होगा. जिसे भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा.

Dinesh Lal Yadav:कभी साइकिल खरीदने के भी नहीं थे पैसे, आज करोड़ों के मालिक हैं निरहुआ

कनेक्टविटी होगी मजबूत
योगी सरकार वाराणसी के जरिये पूर्वांचल की दिल्‍ली समेत देश के अन्‍य हिस्‍सों से कनेक्टविटी को मजबूत करने के लिए गंगा एक्‍सप्रेस-वे को विस्‍तार देने की योजना बनाई है. ताकि कोलकाता से लेकर दिल्ली तक, वाराणसी और प्रयागराज समेत प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया जा सके.

UP Panchayat Chunav 2021: वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, इस आसान तरीके से घर बैठे चेक करें
 
बलिया तक होगी पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे की लंबाई
योगी सरकार पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे की लंबाई भी बढ़ाने जा रही है. निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे को बलिया तक ले जाने की योजना है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक में पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे के विस्‍तार का प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इसके लिए केंद्र सरकार से सहायता ली जा सके.

Viral Video: डॉगी ने सिर पर ग्लास रख किया Walk, बैलेंस देख आप भी रह जाएंगे हैरान

WATCH LIVE TV

 

Trending news