लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,677 नए मामले रिपोर्ट हुए, इस दौरान राज्य में 63 लोगों की इस वायरस के कारण मौत भी हुई. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,92,382 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 49,288 है. अब तक कुल 2987 लोगों की मौत हुई है. अच्छी बात ये है कि राज्य में कोरोना रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. अब तक 1,40,107 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, यह कुल संक्रमितों का 72.82% है.


बहराइच: डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट में छोड़ा कॉटन, भाई की शिकयत पर FIR दर्ज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में सबसे ज्यादा केस, कानपुर में सर्वाधिक मौतें
बीते 24 घंटे में राज्य में मिले नए कोरोना मरीजों की तुलना में रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा लगभग बराबर रहा. 4,677 नए मरीज मिले तो 4,494 रिकवर हुए. प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब स्थित राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर की है. लखनऊ में जहां 6,966 एक्टिव केस हैं और 291 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कानपुर में 3,591 एक्टिव केस हैं और 367 लोगों की मौत हुई है. लखनऊ राज्य का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिला है, तो कानपुर सर्वाधिक कोविड मौतों वाला.


बरेली: दुश्मनी निकालने के लिए शख्स के घर में रखे 16 देसी बम, खुद पुलिस को बताया, फिर...


राजधानी लखनऊ के सरकारी दफ्तरों में कोरोना की दस्तक
यूपी के दस जिले ऐसे रहे जहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आए. अन्य जिलों में 100 से कम नए कोरोना मरीज मिले. लखनऊ में 749, कानपुर नगर में 266, प्रयागराज में 198, गोरखपुर में 198, मुरादाबाद में 143, गौतम बुध नगर में 138, अलीगढ़ में 124, सहारनपुर में 118, गाजियाबाद में 106 और लखीमपुर खीरी में 104 नए मामले सामने आए. लखनऊ के साइबर क्राइम सेल में एक साथ 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य मुख्यालय में परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक और उनके पति में कोरोना की पुष्टि हुई है.


WATCH LIVE TV