पुलिस ने एक बन्द मकान खुलवाकर 16 देसी बम बरामद किए. बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय करने के बाद सैम्पल जांच के लिए लैब भेज दिया.
Trending Photos
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बदला लेने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें तीन लोगों ने किसी तीसरे व्यक्ति को फंसाने के लिए उसके घर में 16 देसी बम रख दिए. मामला जिले के अलीगंज थाने के खैलम गांव का है. यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बन्द मकान खुलवाकर 16 देसी बम बरामद किए. बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय करने के बाद सैम्पल जांच के लिए लैब भेज दिया.
बदला लेने के लिए शख्स के घर में रख दिए 16 देसी बम
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी फरार है. इस बम प्रकरण का खुलासा करते हुए बरेली एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अलीगंज थाने पर खान सिंह के मकान में बम होने की सूचना मिली. पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि गांव के ही बबलू, जयवीर और हलीम ने खान सिंह को फंसाने के लिए उनके घर में बम रख दिए थे.
पुलिस ने जांच में असल दोषियों को पकड़ा और जेल भेजा
एसएसपी बताया कि कुछ दिनों पहले खान सिंह ने बबलू और जयवीर को गांव के मंदिर के पास खड़े रहने पर टोक दिया था, जिसको लेकर इन तीनों में कहासुनी भी हुई थी. उसके बाद बबलू और जयवीर ने खान सिंह को सबक सिखाने की ठान ली थी. इन तीनों आरोपियों का उद्देश्य था कि खान सिंह के घर में बम रखकर वे पुलिस को इसकी सूचना देंगे. पुलिस खान सिंह को दोषी मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और इस तरह उनका बदला पूरा हो जाएगा. लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में खान सिंह को निर्दोष पाया और दोषियों को उनके किए की सजा मिली.
WATCH LIVE TV