लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने की बजाए लगातार अपने पावं पसारता जा रहे है. बीते 24 घंटे के दौरान नए मामले रिपोर्ट होने के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. शनिवार को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 6,692 मामले सामने आए  जबकि 81 मरीजों ने जान गंवाई. इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 6,233 नए केस सामने आए थे. हालांकि, इसी दौरान 5,141 लोग संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त आंकड़ों की पुष्टि की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में UP के बेहतरीन प्रदर्शन से गदगद हुए CM योगी, बोले- अगली बार No.1 आना है


इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब  पहुंच गई है. प्रसाद ने बताया कि कुल रिपोर्टेड केस में अब तक 1,95,959 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 75.43 प्रतिशत है. इस वायरस ने राज्य में अब तक 3,843 लोगों की जान ली है. प्रदेश में कोरोना फैटेलिटी रेट 1.47 प्रतिशत है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में फिलहाल कोरोना के 59,963 सक्रिय मामले हैं.


रंग ला रही CM योगी आदित्यनाथ की मेहनत, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर


कुल एक्टिव मरीजों में 30,848 होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. अमित मोहन प्रसाद ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से कहा कि वे थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर से अपने तापमान और ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल की जांच करते रहें. स्थिति बिगड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें ताकि उनका उचित इलाज हो सके. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कुल 1,48,274 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई. अभी तक राज्य में कुल 63,45,223  लाख कोविड सैंपल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. टेस्टिंग के मामले में यूपी पूरे देश में अव्वल है.


WATCH LIVE TV