अरुण सिंह को 19 मत ही मिले. जबकि मालती रावत को केवल एक वोट मिला ( जो उनका खुद का है ). वहीं 3 मत अमान्य घोषित किए गए.
Trending Photos
उन्नाव: उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव का घमासान थम गया है. भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी शकुन सिंह ने 9 मतों से एकतरफा जीत दर्ज कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. वहीं, बीजेपी से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे अरुण सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा है. अरुण सिंह ने हार का ठीकरा जिला प्रशासन पर फोड़ा है. कहा कि उन्नाव प्रशासन ने हराने का काम किया है.
शकुन सिंह को मिलें 28 मत
उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी शकुन सिंह मैदान में थीं. वहीं, अरुण सिंह टिकट कटने के बाद बीजेपी से बगावत कर चुनावी दंगल में कूद पड़े. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक सभी 51 जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया. शाम करीब 4 बजे मतदान की प्रक्रिया पूरी होते ही शकुन सिंह ने 28 मत पाकर अरुण सिंह को 9 मतों से हराकर जीत दर्ज कर ली.
UP Zila Panchayat Chunav :पूर्व सपा प्रत्याशी ने बताया इसलिए गई थी भाजपा के दफ्तर
मालती रावत को मिला सिर्फ एक वोट
अरुण सिंह को 19 मत ही मिले. जबकि मालती रावत को केवल एक वोट मिला ( जो उनका खुद का है ). वहीं 3 मत अमान्य घोषित किए गए. जिला पंचायत सदस्यों ने शकुन सिंह पर विश्वास जताते हुए उन्नाव की जिला पंचायत अध्यक्ष चुना है.
UP Zila Panchayat Chunav: भाजपा को मिली बंपर जीत, 75 में से 65 सीटें BJP के खाते में, सपा को मिलीं 6
कौन है शकुन सिंह?
शकुन सिंह बाहुबली एमएलसी स्व. अजीत सिंह की पत्नी है. 2007 में शकुन सिंह उन्नाव की भगवनंगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थी मगर हार का मुंह देखना पड़ा. चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद शकुन सिंह को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कार्यलय पहुंचाया. वहीं पुलिस ने जश्न मनाने पर रोक लगाई है. अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी ने तो जिताने का काम किया. मगर जिला प्रशासन ने हराने का काम किया है.
राजभर का बेतुका बयान, कहा- यदि ओवैसी UP के मतदाता बन जाएं तो हो सकते हैं मुख्यमंत्री
जीत के बाद बोली शकुन सिंह- विकास हमारी प्राथमिकता
चुनाव समपन्न होने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वाधिक मत पाकर शकुन सिंह निर्वाचित हुई हैं. जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई शकुन सिंह ने जीत का श्रेय जिला पंचायत सदस्य को दिया. वहीं, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा उन्नाव पदाधिकारियों की मेहनत को जीत का आधार बताया है. कहा कि जनपद का विकास हमारी प्राथमिकता होगी.
भोजपुरी गाने पर बारात में डांस कर रही थी लड़की, सॉन्ग बंद होने पर किया ये गंदा काम
WATCH LIVE TV