Aadhaar-PAN Linking: आधार-पैन लिंक करने की तारीख तो बढ़ी, लेकिन अब करना पड़ेगा खर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1138180

Aadhaar-PAN Linking: आधार-पैन लिंक करने की तारीख तो बढ़ी, लेकिन अब करना पड़ेगा खर्चा

Aadhaar-PAN Linking: अगर आप आधार और पैन कार्ड को लिंक नहीं कराते हैं, तो कई सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं उठा पाएंगे. आप जानते हैं कि आधार नंबर अब एक गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट बन गया है...

Aadhaar-PAN Linking: आधार-पैन लिंक करने की तारीख तो बढ़ी, लेकिन अब करना पड़ेगा खर्चा

Aadhaar-PAN Link: सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, आधार कार्ड और पैन कार्ड फ्री में लिंक कराने के लिए आपके पास 31 मार्च तक का समय था. आप अभी भी दोनों को लिंक करा सकते हैं, लेकिन अब जेब से पैसे देने पड़ेंगे. दरअसल,  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आधार-पैन लिंकिंग के लिए लास्ट डेट 31 मार्च दी थी. अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है, लेकिन 500 रुपये जुर्माने के साथ.

बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से भी आप आधार-पैन लिंक करा सकते हैं, लेकिन आपको भारी जुर्माना देना पड़ेगा. पहले तीन महीने (यानी जून तक) यह काम कराने के लिए आपको 500 रुपये फाइन देना होगा. उसके बाद भी अगर आप लिंक नहीं कराते तो 1000 रुपये तक जु्र्माना देना होगा. इसके लिए सीबीडीटी ने नोटिफिकेशन जारी किया है.

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के ताजा रेट जारी, दाम में आई गिरावट, जानें कीमत

आधार-पैन लिंक न कराने पर होंगे ये नुकसान
अगर आप आयकर विभाग की यह बात नहीं सुनते हैं और आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं कराते हैं, तो कई सरकारी योजनाओं के आप लाभ नहीं उठा पाएंगे. आप जानते हैं कि आधार नंबर अब एक गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट बन गया है. पहले सरकार ने आधार इस उद्देश्य से जारी किया था ताकि हर नागरिक के पास एक पहचान नंबर रहे. फिर, आधार कार्ड का इस्तेमाल एक सरकारी दस्तावेज के तौर पर किया जाने लगा. 

अब अगर आपने आधार और पैन को लिंक नहीं कराया तो किसी भी सरकारी योजना का लाभ आप नहीं उठा पाएंगे. आप राशन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे, बैंक में या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट नहीं खुलवा पाएंगे, वित्तीय लेन-देन नहीं कर पाएंगे और किसी भी सरकारी या निजी काम में परेशानियां आएंगी.

यहां जानें कैसे कराना है आधार और पैन कार्ड लिंक

1. सबसे पहले https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएंय 

2. Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगी, जिन्हें आपको भरना होगा. 

इसके बाद आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा. इसके अलावा, आप SMS के जरिए भी यह काम करवा सकते हैं. इसके लिए आपको 567678 या 56161 पर मैसेज करना होगा. एसएमएस का फॉर्मैट यहां देखें-
UIDPAN <SPACE> <12 digit Aadhaar> <Space> <10 digit PAN>

Petrol Diesel Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें लखनऊ में क्या हैं आज के रेट?

चेक करें आधार-पैन लिंक का स्टेटस
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप पैन-आधार लिंक कर चुके हैं तो आप आयकर विभाग की वेबसाइट से स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए-

1. सबसे पहले https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं. 

2. नीचे की तरफ Link Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें और स्टेटस चेक करें.

WATCH LIVE TV

Trending news