Aadhaar Card: घर बैठे आसानी से चेक करें किस बैंक खाते से लिंक है आपका आधार, ये है तरीका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1068172

Aadhaar Card: घर बैठे आसानी से चेक करें किस बैंक खाते से लिंक है आपका आधार, ये है तरीका

बैंक में खाते के लिए भी आधार कार्ड (Bank Aadhaar Card Link) बेहद जरूरी है, क्योंकि आजकल अपने बैंक खातों से आधार को लिंक कराना बेहद जरूरी हो गया है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें ये पता ही नहीं होता है कि किस बैंक उनका आधार कार्ड लिंक है या नहीं?

Aadhaar Card: घर बैठे आसानी से चेक करें किस बैंक खाते से लिंक है आपका आधार, ये है तरीका

लखनऊ: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हम सभी के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है. हमारे पास जितने भी दस्तावेज मौजूद हैं, उनमें आज के दौर में सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड ही है. बैंक से संबंधी कोई भी काम कराना हो या घर के राशन का काम हो, स्कूल में एडमिशन कराने, सरकारी योजना का लाभ लेने के अलावा ऐसे बहुत से काम हैं, जिनके लिए आधार की जरूरत पड़ती है. ऐसे में बैंक में खाते के लिए भी आधार कार्ड (Bank Aadhaar Card Link) बेहद जरूरी है, क्योंकि आजकल अपने बैंक खातों से आधार को लिंक कराना बेहद जरूरी हो गया है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें ये पता ही नहीं होता है कि किस बैंक उनका आधार कार्ड लिंक है या नहीं? आज हम आपको इस खबर में यह बताएंगे कि कैसे आप इसे घर बैठे ही पता कर सकते हैं. 

Indian Railway: कम समय में पूरी होगी प्रयागराज से लखनऊ के बीच की दूरी, जल्द शुरू होगी शताब्दी एक्सप्रेस!

आधार के बिना अटक जाते हैं कई काम
देश में आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार (UIDAI) द्वारा नागरिकों के लिए जारी किया जाता है. हर छोटे-बड़े काम के लिए आपको आधार की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आधार कार्ड नहीं होने पर आपके कई सारे काम अटक सकते हैं. अब बैंकों में बिना आधार कार्ड लिंक किए आपके कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएंगे. 

नोरा फतेही के गाने 'Naach Meri Rani'पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, लोग रहे गए हैरान!

ऐसे करें ऑनलाइन चेक
1. आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट  www.uidai.gov.in पर जाना होगा. 
2. इसके बाद आपको Check Your Aadhar and Bank Account Linking Status पर क्लिक करना होगा. 
3. पेज ओपन होने पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डाले और सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट करें. 
4. इस प्रोसेस के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा. आगे की प्रोसेस के लिए आपको OTP डालना होगा और लॉगिन पर क्लिक करना पड़ेगा.
5. इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार कार्ड किन-किन बैंक खातों से लिंक है.

WATCH LIVE TV

Trending news