आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 20 जून के बड़े समाचार
UP Uttarakhand News Today: आज 20 जून 2022, दिन सोमवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. भारत बंद की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारत बंद व दिल्ली कूच करने के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाडने का प्रयास किया जा सकता है. इसको लेकर रेलवे के साथ-साथ कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है. यूपी के सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है. ..समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
UP Uttarakhand News Today: आज 20 जून 2022, दिन सोमवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. भारत बंद की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारत बंद व दिल्ली कूच करने के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाडने का प्रयास किया जा सकता है. इसको लेकर रेलवे के साथ-साथ कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है. यूपी के सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है. ..समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
Video: सुपरफास्ट अंदाज में यहां देखें 100 शहर की 100 बड़ी खबरें, फटाफट हो जाएं अपडेट
20 जून को भारत बंद की खबरों को लेकर अलर्ट
भारत बंद की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारत बंद व दिल्ली कूच करने के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाडने का प्रयास किया जा सकता है. इसको लेकर रेलवे के साथ-साथ कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है. गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू है और किसी को प्रदर्शन की इजाज़त नहीं है.
पूरे देश में कुल 491 ट्रेन सेवाएं प्रभावित
अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण पूरे देश में कुल 491 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. 19 जून को रात 8 बजे तक 229 मेल एक्सप्रेस और 254 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 8 मेल एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं।
दो दिवसीय कर्नाटक दौर पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 21 जून तक दो दिवसीय कर्नाटक दौर पर रहेंगे. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे और डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकानोमिक्स का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे और चामुंडी पहाड़ियों व लिंगायत के प्रमुख संस्थान सुत्तूर मठ का दौरा करेंगे.
गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन
यूपी के सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है. सीएम योगी सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्या सुनेंगे. सीएम योगी सोमवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा बारिश के मद्देनजर शहर में चल रहे कार्यों के प्रगति पर भी समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
अम्बेडकरनगर में और आजमगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम केशव
यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का सोमवार को अम्बेडकरनगर में और आजमगढ़ दौरा है. 20 जून को दोपहर 12: 15 बजे अम्बेडकरनगर पहुंचेंगे केशव प्रसाद मौर्य. दोपहर 12 :30 बजे भियांव ब्लाक के बंदीपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे. डिप्टी सीएम हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे. स्थानीय स्तर पर अन्य कार्यक्रम भी हो सकता है तय. उसके लिए भी सुरक्षित रखा गया है समय. भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में सठियांव में जनसभा करेंगे.
महरागंज और प्रयागराज दौरे पर बृजेश पाठक
यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का सोमवार को महरागंज और प्रयागराज दौरा है, 20 जून को महराजगंज जनपद में जिला मुख्यालय पर आयोजित गरीब कल्याण मेले
में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे. जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 20 जून को पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कल सोमवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे सीएम कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे. इस संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, राज्य के पूर्व सैनिकों के साथ अग्निपथ योजना से युवाओं को लाभान्वित किये जाने पर विचार विमर्श करेंगे. कार्यक्रम में शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी भी वर्चुअल रूप से प्रतिभाग करेंगे।.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ईडी के सामने फिर पेश होंगे
राहुल गांधी से आज पूछताछ होगी और हो सकता है 20 जून को पूछताछ का आख़िरी दिन हो. राहुल गांधी, सवालों के जवाब काफ़ी धीरे-धीरे दे रहे हैं. सवालों के जवाब देते समय राहुल गांधी बीच-बीच में तनाव में भी आ रहे हैं जिसके कारण कई बार सवालों के जवाब देने के लिये समय दे दिया जाता है और यही वजह है कि पूछताछ में काफी समय भी लगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का 20 जून को ग्रेटर नोएडा में आगमन
केंद्रीय कपड़ा, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और वाणिज्य, उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल सोमवार, 20 जून 2022 की शाम 5 बजे 67वें भारत अंतर्राष्ट्रीय परिधान मेले का उद्घाटन करेंगे. यह मेला ग्रेटर नोएडा के सीएफबी क्षेत्र, इंडिया मार्ट में आयोजित किया जाएगा.
कोर्ट में सुनवाई आज
सपा नेता आज़म खान पर दर्ज मुकदमे में 20 जून को कोर्ट में सुनवाई होगी. सपा नेता आजम खां द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सुनवाई होगी.
दर्शना सिंह का चंदौली दौरा
भाजपा राज्यसभा सांसद महिला मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह का चंदौली दौरा है. राज्यसभा सांसद सर्व प्रथम पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में माल्यार्पण करेंगी. उसके बाद जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया जाएगा. लगभग 2.30 भाजपा कार्यालय पहुंचेगी.
दिल्ली में बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ की योजनाओं को लेकर बैठक है. दिल्ली बीजेपी के कार्यालय पर मीटिंग आयोजित होगी, इसमें बागपत से बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह शिरकत करेंगे. बैठक में कार्यकर्ताओं को लोगों तक बीजेपी सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाने को लेकर चर्चा की जाएगी.
Agneepath Scheme: फेक न्यूज को लेकर बड़ा एक्शन, 35 WhatsApp ग्रुप पर बैन, 10 अरेस्ट
अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर कल तीनों सेनाओं की ओर से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी शंकाओं का समाधान कर दिया गया. इसके बाद भी सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं. इस पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. अग्निपथ योजना पर फर्जी खबरें और भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए सरकार ने 35 वाट्सएप ग्रुपों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले और दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना फैलाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अगर किसी को गलत सूचना के बारे में संदेह है तो वो पीआईबी का फैक्ट चेक देख सकता है.
video: बस एक क्लिक में यहां देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुपरफास्ट खबरें
WATCH LIVE TV