आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 4 जून के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1207368

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 4 जून के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 4 जून 2022, दिन शनिवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को गोरक्षनगरी में धर्म,अध्यात्म और प्रकृति के संगम से रूबरू होंगे.  इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 4 जून के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 4 जून 2022, दिन शनिवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को गोरक्षनगरी में धर्म,अध्यात्म और प्रकृति के संगम से रूबरू होंगे.  चार जून, शनिवार को गोरखपुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के उपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच जून यानी रविवार की सुबह संत कबीर की साधना स्थली मगहर जाएंगे. इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 

Video: सुपरफास्ट अंदाज में यहां देखें 100 शहर की 100 बड़ी खबरें, फटाफट हो जाएं अपडेट

धर्म, अध्यात्म और प्रकृति के संगम से रूबरू होंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को गोरक्षनगरी में धर्म,अध्यात्म और प्रकृति के संगम से रूबरू होंगे. महामहिम की गोरक्षनगरी में अगवानी को सीएम योगी ने डेरा डाला है. सीएम योगी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. राष्ट्रपति कोविंद गीता प्रेस जाएंगे. वह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे., रामगढ़ताल में उठाएंगे साउंड एंड लाइट शो का आनंद लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शाम को ही यहां डेरा डाल दिया. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर हुई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया.

गोरखपुर में राष्ट्रपति कोविंद
शनिवार को दोपहर बाद  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आ रहे हैं. धार्मिक-आध्यात्मिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व प्रतिष्ठित संस्था गीता प्रेस का भ्रमण करेंगे. वह गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करते हुए आर्ट पेपर पर छपी श्रीरामचरितमानस के विशेष अंक व गीता तत्व विवेचनी का विमोचन करने के साथ यहां के लीलाचित्र मंदिर का अवलोकन करेंगे. राष्ट्रपति गीता प्रेस परिसर में आयोजित समारोह में अपने विचार भी व्यक्त करेंगे.

राष्ट्रपति रामगढ़ताल पहुंचेंगे,साउंड एंड लाइट शो का लेंगे आनंद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित इस नैसर्गिक ताल का सौंदर्य देखने के साथ ही वह राज्यपाल और मुख्यमंत्री के संग मनमोहक साउंड एंड लाइट शो का भी आनंद उठाएंगे. ताल क्षेत्र में राष्ट्रपति के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से एक स्पेशल बोट की व्यवस्था कराई गई है. साउंड एंड लाइट शो के दौरान कुछ बच्चे भी राष्ट्रपति के साथ उपस्थित रह सकते हैं.

पांच जून को संत कबीर की साधना स्थली मगहर जाएंगे राष्ट्रपति
चार जून, शनिवार को गोरखपुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के उपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच जून यानी रविवार की सुबह संत कबीर की साधना स्थली मगहर जाएंगे. राष्ट्रपति के साथ मगहर में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. संत कबीर की समाधि पर श्रद्धा निवेदित करने के साथ ही राष्ट्रपति संत कबीर अकादमी व शोध संस्थान तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.  29 मई को यहां का दौरा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे.  उल्लेखनीय है कि योगी सरकार संत कबीर की साधना स्थली को महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है.

विधानसभा चुनाव में हार के कारण की समीक्षा 
सपा में शनिवार को विधानसभा चुनाव में हार के कारण की समीक्षा होगी. समाजवादी पार्टी विधान सभा चुनाव में  पराजित प्रत्याशियों (हारे हुए) की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  बैठक बुलाई है. चुनाव हार की कारणों की समीक्षा की जाएगी. सभी प्रत्याशियों को पूरी तैयारी के साथ लखनऊ पहुंचने का निर्देश. 

सीएम धामी का होगा स्वागत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार दोपहर बाद  देहरादून लौटेंगे.  सीएम का करीब 4:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम
है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए परेड मैदान पहुंचेंगे सीएम. परेड मैदान में सीएम का स्वागत होगा.

मेरा बूथ सबसे मजबूत, अभियान के लिए कार्यशाला
देहरादून में बीजेपी का बूथों को मजबूत करने को लेकर कार्यशाला है. मेरा बूथ सबसे मजबूत, अभियान के तहत कमजोर बूथों को मजबूत करने की मुहिम के तहत शनिवार को कार्यशाला आयोजित की जाएगी.

स्वतंत्र देव सिंह का शनिवार को बहराइच और श्रावस्ती दौरा 
यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का शनिवार को बहराइच और श्रावस्ती दौरा है. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कल दोपहर 3:30 बजे कटरा श्रावस्ती पहुंचेगे. सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग के अन्तर्गत चल रही योजनाओं  तथा बाढ़ सम्बन्धी योजनाओं, विभागीय तालाबों व कुओं तथा जलाशयों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

बहराइच में स्वतंत्र देव सिंह का दौरा
स्वतंत्र देव  सिंह के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 04 जून 2022 को पूर्वान्ह 09ः15 बजे 
बेलहा-बहरौली तटबन्ध पर पहुंचकर कटान निरोधक परियोजना का निरीक्षण, सिंचाई एवं जल संसाधन,बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग के अन्तर्गत चल रही योजनाओं तथा बाढ़ संबंधी योजनाएं, विभागीय तालाबों व कुओं तथा जलाशयों का स्थलीय निरीक्षण के साथ ब्लाक महसी के
जल जीवन मिशन अन्तर्गत आने वाली परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे .

अमेठी में बूथ सशक्तिकरण की कार्यशाला
अमेठी में बीजेपी की शनिवार को बूथ सशक्तिकरण की कार्यशाला आयोजित होगी. जिला भाजपा कार्यालय गौरीगंज में कार्यक्रम आयोजित होगा. 
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  सूर्य प्रताप शाही रहेंगे.

बिजनौर में भाकियू की किसान आक्रोश रैली 
भाकियू पदाधिकारियों ने सरकार और प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं को अनदेखा करने और रिश्वतखोरी के चलते व्याप्त भ्रष्टाचार, सुखी नहरों, अघोषित बिजली कटौती, व बिजली चोरी पकड़ने के नाम पर ठगी को रोकने, गन्ना भुगतान न होने, आवारा पशुओं द्वारा फसल तबाह करने व निजी नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में किसान आक्रोश पंचायत, 4 जून को जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सदर तहसील बिजनौर पर चढ़ाई करने के प्रस्तावित आंदोलन की सफलता को बिजनौर में हजारों किसानों को इकट्ठा करने के लिए गांव-गांव पंचायत का दौर शुरू कर दिया हैं.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को प्रदर्शनी का दूसरा दिन
लखनऊ-इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को प्रदर्शनी का दूसरा दिन है. ये प्रदर्शनी रविवार तक चलेगी. सुबह 10 से शाम 6 बजे तक 5 जून तक लखनऊ वासी निशुल्क प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं.. प्रदर्शनी में OPOP के उत्पाद, DRDO,ब्रह्मोस मिसाइल के स्टॉल आकर्षण के केंद्र हैं. 

महंत नृत्य गोपाल दास के 84 वें जन्मोत्सव का आयोजन
अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव का आयोजन 4 जून से शुरू होगा. महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव पर नौ दिवसीय आयोजन होगा. जन्मोत्सव के पहले दिन राम कथा व श्रीराम महायज्ञ का आयोजन होगा. उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति व उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, युगपुरुष स्वामी परमानंद शामिल होंगे. जन्मोत्सव के आयोजन में शंकराचार्य व रामानंदाचार्य सहित देश के कई बड़े संत भी शामिल होंगे. 

शनिवार को शाहजहांपुर दौरे पर सुरेश कुमार खन्ना 
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का शनिवार को शाहजहांपुर दौरा है. वह लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जन्मदिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

Video: बस एक क्लिक में यहां देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुपरफास्ट खबरें

WATCH LIVE TV

Trending news