आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 7 जून के बड़े समाचार
Advertisement

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 7 जून के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 7  जून 2022, दिन मंगलवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को विधान परिषद के लिए नामांकन कर सकते है. यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को चुनाव होना है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार मंगलवार को चारधाम यात्रा के मद्देनजर बैठक करेंगे.. .इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 7 जून के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 7  जून 2022, दिन मंगलवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को विधान परिषद के लिए नामांकन कर सकते है. यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को चुनाव होना है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार मंगलवार को चारधाम यात्रा के मद्देनजर बैठक करेंगे.. .इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 

Video: सुपरफास्ट अंदाज में यहां देखें 100 शहर की 100 बड़ी खबरें, फटाफट हो जाएं अपडेट

 

सीएम योगी के मथुरा दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन 
8.15 से 8.30 तक- श्रीकृष्ण जन्मस्थान,दर्शन पूजन
8.45 से 9.15 बजे- रसखान समाधि स्थल भ्रमण,तहसील महावन,मथुरा
9.15 से 10.45 तक- उत्तरप्रदेश बृज विकास परिषद की 5वीं बोर्ड बैठक,तहसील महावन,मथुरा
11.25 से 11.40 तक- दर्शन पूजन, राधारानी जी मंदिर,बरसाना
11.50 बजे- आगमन,श्री विनोद बाबा आश्रम पर (आरक्षित)
12.20 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड राधा बिहारी इंटर कॉलेज,बरसाना,मथुरा
1.40 बजे- आगमन, अमौसी एयरपोर्ट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. ये है सीएम धामी का कार्यक्रम
10:00 AM शासकीय कार्य, सचिवालय
12:30 PM मिनी स्टेडियम पजिटिलानी कालसी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग, देहरादून
02:00 PM  शासकीय कार्य, सीएम आवास, देहरादून
06:00 PM सर्किट हाउस काठगोदाम

नामांकन कर सकते हैं  स्वामी प्रसाद मौर्य
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को विधान परिषद के लिए नामांकन कर सकते है. यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को चुनाव होना है. 6 जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. 9 जून तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 जून तक नाम वापसी की जा सकेगी और  20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से होगी.

उत्तराखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
उत्तराखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को हल्द्वानी में शाम चार बजे शुरू होगी. कार्यसमिति दो दिन तक चलेगी, 7 जून शाम 4 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों, संगठन की रुपरेखा कों लेकर विस्तार से चर्चा होगी. 8 जून को प्रदेश कार्यसमिति का दूसरा दिन होगा, जिसमे मुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड के सभी पांचो सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति में 300 से ज्यादा पदाधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

चारधाम यात्रा के मद्देनजर बैठक
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार मंगलवार को चारधाम यात्रा के मद्देनजर बैठक करेंगे. डीजीपी मंगलवार को अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में चारधाम यात्रा पर चर्चा होगी. 
 
सांप्रदायिक सद्भावना को लेकर बैठक
अलीगढ़ में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सांप्रदायिक सद्भावना को लेकर बैठक होगी. जिसमें प्रमुख मस्जिदों की मुतवल्ली, प्रमुख मंदिरों के महंत /पुजारी, चर्च के पादरी एवं धर्म गुरुओं को बुलाया गया है. जिले में शांति सौहार्द बनाने के लिए डीएम बैठक में खुद मौजूद रहेंगी.

योगी सरकार का पोस्टर और होर्डिंग एक्शन
कानपुर हिंसा के उपद्रवियों की दूसरी लिस्ट पुलिस मंगलवार को जारी करेगी. कानपुर में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया. पूरे इलाके में मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया.  पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस उपद्रवियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. उपद्रवियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उनके पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. अब तक 38 लोग अरेस्ट हो चुके हैं, 40 लोगों की पहचान कर उनके पोस्टर लगवाए जा चुके हैं. लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि वह उनके बारे में बताएं. पोस्टर लगने के बाद 4 पत्थरबाजों की हुई पहचान, 2 सगे भाई गिरफ्तार किए गए हैं.

वाराणसी-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद वाले वाद में अदालत ने फैसले को रखा सुरक्षित
सोमवार को वाराणसी न्यायालय में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा डाली गई याचिका पर सुनवाई हुई. सर्वे के दौरान मिले नए शिवलिंग की नियमित पूजा-अर्चना करने की मांग की गई है.

 

Video: बस एक क्लिक में यहां देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुपरफास्ट खबरें

WATCH LIVE TV

Trending news