अमरोहा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो मजदूरों को रौंदा, दोनों की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
अमरोहा जनपद के थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव जलालपुर नारायण निवासी 23 वर्षीय रवि और 24 वर्षीय बृजपाल बाइक पर सवार होकर अपने घर लोट रहे थे...
विनीत सहगल/अमरोहा: यूपी के अमरोहा जनपद के गांव मलेशिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अमरोहा भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
कानपुर: छात्रा ने दोस्ती नहीं की तो मनचले ने दी तेजाब फेंकने की धमकी, कहा-बिगाड़ दूंगा चेहरा
यहां पर हुआ हादसा
बता दें की बीती रात अमरोहा जनपद के थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव जलालपुर नारायण निवासी 23 वर्षीय रवि और 24 वर्षीय बृजपाल बाइक पर सवार होकर अपने घर लोट रहे थे. जानकारी के मुताबिक अमरोहा रोड पर धनोरा थाना क्षेत्र के गांव मलेशिया के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. दुर्घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को धनोरा सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
बताया जा रहा है कि मृतक युवक बिजली ठेकेदार के पास मजदूरी का कार्य करते थे.इसी सिलसिले में वह धनोरा आए थे. उनकी पहचान उनके साथ काम करने वाले एक अन्य ठेकेदार ने की. पुलिस ने बताया की मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को अमरोहा भेज दिया है. शवों के पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
WATCH LIVE TV