धोखाधड़ी मामले में फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जमानती वारंट पर मिला स्टे
सोनाक्षी सिन्हा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है.... धोखाधड़ी के मामले में मुरादाबाद के मजिस्ट्रेट कोर्ट से जारी जमानती वारंट पर स्टे लगा दिया है... केस पर अब जुलाई में सुनवाई होगी...
मो.गुफरान/प्रयागराज: फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को धोखाधड़ी के मामले में Allahabad High Court से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने अभिनेत्री को जारी जमानती वारंट में स्टे दिया है. अब हाईकोर्ट में केस की सुनवाई जुलाई के आखिरी सप्ताह में होगी.
जारी हुआ था गैर जमानती वारंट
गौरतलब हो कि पिछली तारीख पर मुकदमे के वादी प्रमोद शर्मा ने कोर्ट में सोनाक्षी सिन्हा के लगातार गैर-हाजिर रहने के कारण उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का आग्रह किया था. जिसके बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण में चली गई थीं, जहां से उन्हें जुलाई तक के लिए अब राहत मिल गई है.
क्या था मामला?
बता दें कि चार साल पहले मुरादाबाद में एक इवेंट कंपनी के शो में सोनाक्षी सिन्हा को शामिल होना था. सोनाक्षी सिन्हा शो में नहीं पहुंच पाईं. जिसके बाद इवेंट कंपनी चलाने वाले प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. ये मुकदमा मुरादाबाद के कटघर थाने में फरवरी 2019 में दर्ज हुआ था.
WATCH LIVE TV