Agra: "आज नहीं तो कल मरना ही पड़ेगा", युवती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया सुसाइड का वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1684930

Agra: "आज नहीं तो कल मरना ही पड़ेगा", युवती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया सुसाइड का वीडियो

आगरा में फेमस होने के लिए एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर अपनी ही खुदखुशी को वीडियो पोस्ट कर दिया. ये वीडियो पोस्ट करने से पहले उसने एक और पोस्ट किया था. 

 

Fake Suiceide (File Photo)

Agra News: आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है. फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसी ही घटना आज आगरा से सामने आई है. इंस्टाग्राम पर युवती ने सुसाइड करने का वीडियो पोत्ट कर दिया. इस पोस्ट में लड़की ने लिखा कि आज नहीं तो कल मरना ही पड़ेगा. लड़की के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. पुलिस ने बिना देरी किए युवती की लोकेशन निकाली और तुरंत उसे बचाने के लिए पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर देखा कि मामला तो कुछ और ही है. 

आज नहीं तो कल मरना है ही
दरअसल युवती इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए सुसाइड करने का स्वांग रच रही थी. इस वीडियो में लड़की बहुत सारी गोलियों को लेकर बैठी है. फिर वो उस सारी गोलियों को खा लेती है. फिर वो पानी पीती है. युवती का यह वीडियो 21 सेकंड का है. इस वीडियो के साथ लड़की ने कमेंट में लिखा है कि- "मेरा तो वैसे भी मजाक बन कर रह गया है और दिल से भी उतर गई हूं. तुम्हारी भी बुरी बन गई हूं. इसलिए आज मेरे साथ ये सब हो रहा है. मेरी किस्मत खराब है. इतना है कि मैं खुद को माफ नहीं कर पाऊंगी. खुद को हर्ट करूंगी आज नहीं तो कल मरना ही पडे़गा. लेकिन कोशिश जरूर करूंगी. क्योंकि तुम्हारे बिना जीना नहीं आता है तभी तु्मने फायदा उठाया है उस बात का. 

Read This:- "टीचर है या कसाई": कार पर खरोच आने से गुस्साई अध्यापिका ने बच्चे की आंख फोड़ी

फेसबुक ने दी पुलिस को जानकारी
युवती ने जैसे ही ये वीडियो अपलोड की उसके तुरंत बाद ही फेसबुक मेटा ने उत्तरप्रदेश पुलिस को इसकी जानकारी दी. लखनऊ पुलिस ने आगरा कमिश्नरेट की मीडिया सेल को ये जानकारी पहुंचाई. मीडिया सेल के द्वारा सदर थाना को यह जानकारी दी गई. थाना पुलिस जब लड़की के घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई. पुलिस को लड़की सही सलामत हालत में घर पर मिली. युवती ने पुलिस को बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए वीडियो बनाया था. युवती ने जो गोलियां खाई थी वो एलर्जी की गोलियों थी.

WATCH: Shahjahanpur: '2017 से पहले यूपी में था भय और आतंक', निकाय चुनाव प्रचार में गर्जे सीएम योगी

Trending news