मेरठ: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आज मेरठ पहुंचे हैं. यहां पर वह हाल ही में दिवंगत पार्षद जुबेर अंसारी के परिवार से मिले और उन्हें दिलासा दिया. इसके बाद ओवैसी किठौर में जनसभा को संबोधित करने के लिए वहां से रवाना हो गए हैं. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर हर पार्टी प्रदेश में जमकर रैलियां कर रही है. इसी कड़ी में AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रैलियां निकालने में लग गए हैं. उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से इसकी शुरुआत की और अब ओवैसी मेरठ के किठौर पहुंचकर वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और अतीक अहमद के बेटे अली खान किठौर पहुंच चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, जुबेर अंसारी वॉर्ड 80 के पार्षद थे और मेरठ में AIMIM के अकेले विजेता भी. ओवैसी ने उनके परिवार और बच्चों से मिलकर उन्हें गले लगाया और करीब 10 मिनट तक मुलाकात की. 


पेड़ से टकरा कर पलटी स्कूल वैन: 6 मासूम घायल, ड्राइवर पहले भी कर चुका है ऐसी लापरवाही


मुजफ्फरनगर और सहारनपुर भी जाएंगे ओवैसी
हर पार्टी यूपी के चुनावी दंगल में अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतर चुकी है. पक्ष-विपक्ष हर कोई अपनी किस्मत का सिक्का आजमाने में लगा है. इसी कड़ी में इसी कड़ी में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लोगों से लगातार मिलकर अपनी पार्टी के एजेंडा को उनके सामने रखते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में ओवैसी जनसभा को संबोधित करने मुजफ्फरनगर और सहारनपुर भी जाएंगे. 


झकझोर देने वाला मामला: बुजुर्ग पिता ने बिस्तर पर कर दी शौच, बेटे ने पटक कर मार डाला


अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में पर ओवैसी का फोकस
देखा जा सकता है कि ओवैसी ने पार्टी प्रचार की कमान अपने हाथों में ले ली है. अब वह किठौर में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोविड नियमों के तहत होने वाली जनसभाओं के लिए पंडाल तैयार कर लिए गए हैं. दोपहर 2.00 बजे असदुद्दीन ओवैसी किठौर पहुंचने वाले हैं. 


WATCH LIVE TV