एमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा है कि इस पूरे हिंसा के पीछे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाथ है. सपा के नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम को एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया है.
Trending Photos
मो.गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अटाला इलाके में शुक्रवार की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर एमआईएम के प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया है. एमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा है कि प्रयागराज में हुई हिंसा में सपा नेता और कार्यकर्ताओं का हांथ है. एमआईएम प्रवक्ता ने कहा है कि उनके नेताओं को बेबुनियाद आरोपों के आधार पर फंसाया जा रहा है. कोई आधार नहीं है, जिलाध्यक्ष शाह आलम समेत दूसरे नेताओं को जिस तरीके से आरोप लगाकर फसाया गया है वह आधारहीन है.
एमआईएम नेताओं का हिंसा में कोई भूमिका नहीं: एमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान
एमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा है कि इस पूरे हिंसा के पीछे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाथ है. सपा के नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम को एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया है. ताकि इस पूरे घटनाक्रम में एमआईएम के नेताओं को फंसाया जा सका. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के नेताओं का अटाला हिंसा में किसी तरीके की भूमिका नहीं है. बेबुनियाद आधारहीन आरोपों में उनको फंसाया जा रहा है.
'अगर संलिप्तता मिले तो सजा के लिए तैयार'
उन्होंने कहा है कि वह हर तरीके की जांच के लिए तैयार हैं, उनका कहना है कि अगर उनके खिलाफ अगले 72 घंटे में पुलिस प्रशासन किसी तरीके का भी कोई सबूत हिंसा मामले में संलिप्तता को लेकर दे देता है, तो वह एक आतंकी को मिलने वाली सजा को भुगतने के लिए तैयार हैं. वह इस पूरे मामले में पूरी तरीके से जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
एमआईएम नेता ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए, जो लोग भी इस षड्यंत्र और साजिश के पीछे हैं. उनके चेहरे भी बेनकाब होना चाहिए. खास करके समाजवादी पार्टी के नेताओं की भूमिका को लेकर एमआईएम प्रवक्ता ने बेहद गंभीर सवाल खड़ा किया है.
Ruckus In Saharanpur: सहारनपुर के दुकानदार बोले- उपद्रवी स्थानीय नहीं थे बाहर से आए थे नए चेहरे
WATCH LIVE TV