Pollution News : दीपावली पर पटाखों यानी आतिशबाजी के धमाकों की गूंज के बीच उत्तर प्रदेश के बड़े शहर धुआं धुआं नजर आए. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों में पटाखों पर प्रतिबंध की हर जगह धज्जियां उड़ती दिखीं. हालांकि लखनऊ, बनारस जैसे शहरों में हवा स्वच्छ दिखी. जबकि कानपुर, मेरठ में भी जहरीली हवा से लोगों को सांस लेना दूभर रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की मानें तो आने वाले दिनों में जहरीले कणों PM 2.5 और PM10 का स्तर और बढ़ सकता है. इससे दिल्ली-एनसीआर में AQI Level और बढ़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजियाबाद (Ghaziabad AIR Pollution) 
इंदिरापुरम :298
लोनी :371
संजय नगर :218
वसुंधरा :278 


ग्रेटर नोएडा - (Greater Noida Pollution) 
नॉलेज पार्क: 252
नॉलेज पार्क5 : 259 


नोएडा (Noida Air Pollution)
सेक्टर 125 :249
सेक्टर 62 :308
सेक्टर 1 :294
सेक्टर 116 : 322


लखनऊ और बनारस में हवा साफ


लखनऊ (गोमती नगर) :131
कानपुर (किदवई नगर): 224
मेरठ (पल्लवपुरम): 204
वाराणसी : 85 
AGRA : 151
Hapur : 207
Prayagraj : 109


एक दिन पहले भी बिगड़ी आबोहवा
रोशनी के त्योहार के पहले 23 अक्टूबर को भी हवा की गुणवत्ता खराब हो चुकी थी. ये गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी थी. राजधानी दिल्ली ही नहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भी वायु गुणवत्ता सर्दियां शुरू होने के पहले ही खराब हो चुकी थी. इन शहरों में एयर पॉल्यूशन 250 से 300 के बीच पहुंच गई थी.


गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 286, मेरठ में 266, वसुंधरा में 267 है.हालांकि इस बीच एक रिपोर्ट निकल कर आई है, जिसके मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी ठीक करने के लिए आवंटित रकम में से तीन साल में सिर्फ 50 फीसदी ही खर्च किया गया है. इसके लिए आवंटित धन 472 करोड़ में से 227 करोड़ रुपये खर्च किया गया है. 


दिल्ली का हाल
आनंद विहार-379
द्वारका सेक्टर 271
आईटीओ - 260


उत्तर प्रदेश का हाल
गाजियाबाद (इंदिरापुरम) -286
वसुंधरा-267
नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा - 227
सेक्टर 125 नोएडा - 212
सेक्टर 116 नोएडा - 309
सेंट्रल स्कूल लखनऊ - 147
मुजफ्फर नगर -161
वाराणसी-162
मेरठ (गंगा नगर) -266
प्रयागराज (झूंसी) -182


सर्दियां आते ही मुसीबत
पटाखा फोड़ने के अलावा सर्दी में हवा में बढ़ती आर्द्रता, पराली जलाने और हवा में ठहराव की वजह से भी प्रदूषण बढ़ा है. लिहजा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने जिला अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर पराली जलाने की घटनाओं की जांच करने और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. आयोग पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 8 NCR जिलों में 15 सितंबर 2022 से अब तक एक महीने के लिए धान का अनुप्रयुक्त हिस्सा जलाने की घटनाओं की निगरानी कर रहा है.


हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल पराली में आग की संख्या में कमी देखी गई है.मशीनरी के इस्तेमाल खासतौर पर हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए उठाए गए कदमों और किसान संगठनों  के साथ बातचीत को लेकर उठाए गए कदमों का कुछ सकारात्मक असर देखा गया है. दिल्ली-एनसीआऱ में ग्रैप प्लान पहले ही लागू है.


एनसीएपी के तहत 132 शहरों की वायु गुणवत्ता सुधार की योजना पेश की गई थी. इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (एएमआरयूटी), स्मार्ट सिटी मिशन, सस्टेनेबल अल्टरनेटिव टुवर्डस अफोर्डेबल ट्रांसपोर्टेशन, फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल-2 आदि से संसाधनों से यह फंड जुटाया जाना है और इसे वायु गुणवत्ता सुधारने के कार्यक्रमों में खर्च किया जा रहा है.