SP SBSB Alliance News: सपा का ओपी राजभर को सियासी तलाक, पत्र लिख कहा- आप जहां चाहें, वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1270586

SP SBSB Alliance News: सपा का ओपी राजभर को सियासी तलाक, पत्र लिख कहा- आप जहां चाहें, वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं

AKhilesh Leeter to OP Rajbhar:  उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी ने सुभासपा अध्यक्ष और प्रसपा अध्यक्ष को पत्र भेजा है. जिसमें सपा ने ओपी राजभर से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही हैं, लेकिन आप भाजपा के साथ गठजोड़ में हैं. 

फाइल फोटो.

SP SBSB Alliance News: उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लगभग सुभासपा (SBSP) से गठबंधन तोड़ दिया है. दरअसल, सपा की ओर से ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) को पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि सपा लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ लड़ रही है, लेकिन आप भाजपा के साथ गठजोड़ में हैं. लगातार आप बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा, तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं. 

fallback

शिवपाल यादव को भी भेजा पत्र (SP Letter to Shivpal Yadav)
इसके अलावा सपा ने गठबंधन की पार्टी प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को भी लेटर भेजा है. जिसमें लिखा है, "माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज़्यादा सम्मान मिलेगा, वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं." बता दें कि शिवपाल यादव ने सपा पर सम्मान न देने का आरोप लगाया था. 

राजभर ने किया सियासी तलाक का स्वागत
वहीं, ओपी राजभर ने कहा कि हम सपा के सियासी तलाक का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी के गुलाम नहीं है. अखिलेश अपनी मर्जी से काम करते हैं. समाजवादी पार्टी किसी के साथ लंबी दूरी तय नहीं करती है. जितने भी सहयोगी दल थे सब नाराज होकर चले जा रहे हैं. अखिलेश बड़े नेता हैं. मैं तो कह रहा हूं कि वे कभी एसी से बाहर ना निकलें. वहीं, राजभर ने कहा इशारों-इशारों में बहुजन समाज पार्टी का साथ थामने की बात कही है. 

Independence Day 2022: भारतीयों को भी नहीं था ध्वज फहराने का अधिकार, किन शर्तों पर मिली ये जिम्मेदारी जानिए..

Trending news