लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुनावी मैदान में उतरने का एलान किया है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं कितने चुनाव लड़ चुका हूं, बड़े चुनाव लड़े हैं, समाजवादी पार्टी तय करेगी और हमारे लोग तय करेंगे तो चुनाव लड़ेंगे. जिस क्षेत्र के लोग बुलाएंगे, मैं वहां से चुनाव लड़ जाऊंगा. इसके पहले अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के एलान के बाद उन्होंने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह अभी आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं. मुख्यमंत्री योगी के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अयोध्या, मथुरा या फिर गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उनकी संभावित सीट प्रयागराज या कौशांबी हो सकती है. योगी आदित्यनाथ के प्रति हमलावर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति नरम रुख अपनाने के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि हमारा कोई सॉफ्ट अप्रोच नहीं है. यूपी के साथ भेदभाव हो रहा है और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश के साथ दिल्ली सरकार की भी बनती है.


सपा की साइकिल पर सवार हुई BJP की यह महिला विधायक, पति तय करते हैं राजनीतिक दिशा


अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. झूठ बोलने वाली सरकार को हटाना चाहती है. ऐसे मुख्यमंत्री को हटाना चाहती है जो बहुत सी चीजों को नहीं जानते और न ही समझ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 22 में बदलाव होना तय है, बाबा मुख्यमंत्री का जाना तय है. सपाध्यक्ष ने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से कह रहा हूं, यूपी के जो माफिया हैं उनकी लिस्ट क्यों नहीं जारी हो रही है. बनारस, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर का माफिया कौन हैं? सोनभद्र से लेकर भदोही तक के माफिया की सूची कब जारी होगी?


लखीमपुर खीरी कांड: SIT ने फाइल की 5000 पन्नों की चार्जशीट, आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी


कानून व्यवस्था से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बेहतर रिस्पॉन्स सिस्टम यूपी की जनता को अगर किसी ने दिया है तो वह समाजवादी पार्टी की सरकार ने दिया. पुलिस को काम करने में आसानी किसी ने दी तो वह समाजवादी सरकार की 'डायल 100' ने दी. पुलिस को आधुनिक बनाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया. लेकिन हमारे कमाल के मुख्यमंत्री हैं, जो पुलिस से गलत काम करवाते हैं. ठोको राज चलवाते हैं. आज यूपी में सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर हुए हैं, राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग ने सबसे ज्यादा बार यूपी को नोटिस भेजे हैं.


WATCH LIVE TV