Aligarh: दारोगा की लापता बेटी की तलाश में दर-दर भटकती रही पुलिस, ऐसी जगह मिली कि सब हैरान रह गए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1638132

Aligarh: दारोगा की लापता बेटी की तलाश में दर-दर भटकती रही पुलिस, ऐसी जगह मिली कि सब हैरान रह गए

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर खेलते- खेलते CISF में तैनात दारोगा की बेटी गायब हो गई. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मैच गया. बच्ची के परिजनों ने तत्काल रूप से पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

Aligarh: दारोगा की लापता बेटी की तलाश में दर-दर भटकती रही पुलिस,  ऐसी जगह मिली कि सब हैरान रह गए

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर खेलते- खेलते CISF में तैनात दारोगा की बेटी गायब हो गई. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मैच गया. बच्ची के परिजनों ने तत्काल रूप से पुलिस को इस घटना की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के भी कान खड़े हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की तफतीश की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. 

घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को पिटबुल ने नोंचा, CCTV में कैद रोंगटे खड़े करने वाली घटना

यह था मामला 
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सीआईएसएफ (CISF) की 6 वर्षीय बच्ची अचानक घर से बाहर से खेलते-खेलते लापात हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बच्ची की निजी जानकारी ली और उसको ढूँढने के लिए एसओजी (SOG) सहित तीन पुलिस टीमों का गठन कर दिया.

खेलते-खेलते गायब हो गई बच्ची
दिल्ली सीआईएसएफ (CISF) में  दारोगा के पद पर तैनात प्रवीण कुमार अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के संकल्प कॉलोनी में रहते है. उनकी 5 साल की बेटी अचानक घर के बाहर से खेलते खेलते गायब हो गई. पुलिस  आसपास लगे  सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ शहर से बाहर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर दी. 

बंदर की तेरहवीं में जुटे हजारों लोग, सुंदर कांड से लेकर शांति भोज में उमड़ा लोगों का हुजूम

 

घर के अंदर ही सोती मिली बच्ची 
पुलिस टीमों द्वारा बच्ची को ढूँढने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही थी लेकिन बच्ची की कोई खैर-खबर नहीं मिली. करीब 3 घंटे बाद बच्ची घर से बाहर आ गई. जानकारी के मुताबिक बच्ची खेलते-खेलते घर में सोफ़े के पीछे ही सो गई थी. 

सोफ़े के नीचे सो रही थी बच्ची 
परिजनों की जानकारी के मुताबिक बच्ची खेलते हुए सोफ़े के नीचे बेखबर सो गई थी. इसी वजह से लाख ढूँढने के बाद भी बच्ची का घर में कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने घबरा कर उसके अपहरण होने का कयास लगाया और तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी. वहीं सीओ अभय कुमार पांडे ने जानकारी दी कि बच्ची को ढूँढने के लिए उन्होंने SOG सहित पुलिस की तीन टीमों का तत्काल रुओ से गठन किया और साथ ही मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए थे. 

बच्ची को देख परिजनों ने ली राहत की सांस 
अचानक से घर से  बाहर निकली बच्ची को देख परिजन चौंक गए और तुरंत बच्ची को गले लगा लिया वहीं मासूम बच्ची को देख पुलिस व SOG टीम ने भी राहत की सांस भरी. बच्ची के परिजन बच्ची को सकुशल देख काफी खुश हैं वहीं परिजनों ने पुलिस का भी शुक्रिया अदा किया.  

मंदिर-गुरुद्वारे में भजन गाने वाला ऋषि कैसे बना इंडियन आइडल विनर, अयोध्या की गलियों से निकलकर मुंबई में पहना ताज

Trending news