Prayagraj: प्यार की लड़ाई में बागपत के जोड़े को मिला इंसाफ, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, बालिग हैं तो साथ रहने का हक
Advertisement

Prayagraj: प्यार की लड़ाई में बागपत के जोड़े को मिला इंसाफ, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, बालिग हैं तो साथ रहने का हक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रेमी युगल को लेकर अहम फैसला सुनाया है.  कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि दो बालिग लोगों की जिंदगी में तीसरे व्यक्ति को हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है. एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह टिप्पणी की.

Prayagraj: प्यार की लड़ाई में बागपत के जोड़े को मिला इंसाफ, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, बालिग हैं तो साथ रहने का हक

मो.गुफरान/प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रेमी युगल को लेकर अहम फैसला सुनाया है.  कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि दो बालिग लोगों की जिंदगी में तीसरे व्यक्ति को हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है. एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह टिप्पणी की. कोर्ट ने याची युवक और उसकी प्रेमिका को साथ रहने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट की एकलपीठ ने संदीप कुमार और अन्य की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर यह आदेश दिया है.

ये है पूरा मामला
ससुरालियों पर पत्नी को बंदी बनाए जाने का आरोप
दरअसल, बागपत निवासी संदीप कुमार ने ससुरालियों पर पत्नी को बंदी बनाए जाने का आरोप लगाया था. याची के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था. कोर्ट ने मामले में युवती को बयान के लिए  तलब किया था. कोर्ट में पेश युवती ने कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. युवती के बयान के बाद कोर्ट ने याची को उसके रहने की इजाजत दे दी. कोर्ट ने दोनों के जीवन में परिवार के सदस्यों को किसी भी तरह के हस्तक्षेप पर रोक लगा दी. हाईकोर्ट की एकलपीठ ने संदीप कुमार व अन्य की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर आदेश दिया. पत्नी के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोप था कि युवक ने उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था.

बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों आपस में प्यार करते हैं. इन कहना है कि दोनों ने शादी भी कर ली है. परिजन उन्हें साथ नहीं रहने दे रहे हैं. इसी को लेकर हाई कोर्ट में याचिका डाली गई थी.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 19 अक्टूबर के बड़े समाचार

Agniveer Bharti 2022: कानपुर में आज से अग्निवीर भर्ती मेला शुरू, 13 जिलों के 95414 युवा होंगे शामिल

 

Trending news