नाम बदलने का सिलसिला जारी! Allahabad University के हॉलैंड हॉल हॉस्टल का नाम बदलने की मांग
Advertisement

नाम बदलने का सिलसिला जारी! Allahabad University के हॉलैंड हॉल हॉस्टल का नाम बदलने की मांग

पत्र में यह मांग भी की गई है कि छात्रावास की जमीन को अधिग्रहित कर विश्विद्यालय को सौंप दिया जाए. इसी के साथ बकाए और ऋण को माफ करने और छात्रावास के सौंदर्यीकरण को लेकर भी इस पक्ष में डिमांड रखी गई है...

नाम बदलने का सिलसिला जारी! Allahabad University के हॉलैंड हॉल हॉस्टल का नाम बदलने की मांग

Allahabad University Holland Hall Hostel: यूपी के प्रयागराज में फिर नाम बदलने का सिलसिला शुरू होता दिख रहा है. दरअसल, अब इलाहाबाद विश्विद्यालय के हॉलैंड हॉल छात्रावास का नाम बदलने की मांग उठ रही है. यह मांग कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर की ओर से उठाई गई है. उन्होंने केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर कहा है कि यूनिवर्सिटी के इस हॉस्टल का नाम बदला जाना चाहिए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जाना चाहिए.

हॉलैंड हॉस्टल हॉल की बदहाली का जिक्र
वहीं, पत्र में यह मांग भी की गई है कि छात्रावास की जमीन को अधिग्रहित कर विश्विद्यालय को सौंप दिया जाए. इसी के साथ बकाए और ऋण को माफ करने और छात्रावास के सौंदर्यीकरण को लेकर भी इस पक्ष में डिमांड रखी गई है. बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने पत्र के जरिए हॉलैंड हॉल की बदहाली का जिक्र किया है. 

'नया नाम मिलने से होगा सुधार'
बताया जा रहा है कि हॉलैंड हाल छात्रावास की सोसायटी के 1995 में अस्तित्व विहीन होने के चलते ही नए नामकरण की मांग की जा रही है. बीजेपी सांसद का मानना है कि नया नामकरण होने से और विश्वविद्यालय के अधीन होने से इसके रख रखाव में सुधार होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news