Amitabh Bachchan Birthday 11th October 2022 : दीवार से लेकर शहंशाह तक 25 शहरों के सिनेमाघरों में तहलका मचाएंगी BIG B की 11 Superhit फिल्में
Trending Photos
Amitabh Bachchan Turns 80 : अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे. बॉलीवुड (Bollywood) का महानायक फिल्म इंडस्ट्री में सुनहरे 50 साल पूरे कर चुका है. 1969 में सात हिन्दुस्तानी (Saat Hindustani) से शुरुआत से लेकर चार साल संघर्ष के बाद दीवार से जो एंग्री यंगमैन (Angry Young Man) की छवि बनाई तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. अमिताभ की ऐसी ही यादगार 11 फिल्मों को लेकर देश भर के 25 शहरों के 88 सिनेमाघरों में 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक दिखाई जाएंगी. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (FHF) और पीवीआर ग्रुप (PVR group) के साथ अमिताभ बच्चन की कामयाबी के फ्लैशबैक में ले जाने वाली इन फिल्मों को प्रदर्शित करेगा.
जंजीर ने तोड़ीं नाकामी की दीवार, दिलाया स्टारडम
1973 में जंजीर (Zanjeer) ने अमिताभ ने नाकामी के तमगे को तोड़ते हुए धमाका किया, जो ऐक्शन हीरो के तौर पर उनके स्टारडम (stardom) को आसमान की बुलंदियों पर ले गया. रोमांटिक हीरो राजेश खन्ना की चमक भी तब फीकी पड़ने लगी. पिछले हफ्ते ही उनकी फिल्म गुडबॉय (Goodbye) रिलीज हुई है. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (Film Heritage Foundation) इसको लेकर समन्वय कर रहा है.
ये सुपरहिट (Amitabh superhit films) फिल्में
अभिमान (1973) - Abhimaan (1973)
दीवार (1975) -Deewaar
चुपके चुपके (1975)- Chupke Chupke
मिली (1975) -Mili
कभी कभी (1976)-Kabhi Kabhie
अमर अकबर एंथनी (1977) -Amar Akbar Anthony
डॉन (1978)- Don
काला पत्थर (1979) -Kaala Patthar
कालिया (1981) -Kaalia
सत्ते पे सत्ता (1981) -Satte Pe Satta
नमक हलाल (1982) - Namak Halaal
Amitabh Bachchan appreciates FHF's initiative to bring India's classic cinema back to the big screen.@SrBachchan pic.twitter.com/TlJhrw9uZk
— Film Heritage Foundation (@FHF_Official) October 8, 2022
सिनेमाघरों में इन फिल्मों के साथ शोकेस के तौर पर बिग बी के पुराने पोस्टर, स्टिल, लॉबी कार्ड, एलपी जैकेट्स, अमिताभ का सात फीट लंबा आदमकद पुतला भी दिखेगा. अमिताभ ने शहंशाह (Shahenshah 1988) में जो कॉस्ट्यूम पहनी थी, वो भी सिनेमा प्रशंसकों को देखने को मिलेगी.पीवीआर सिनेमा (PVR Cinema) ने इन टिकटों की कीमत 400 रुपये तक रखी है. 25 सिनेमाघरों में कहीं भी इन टिकटों का इस्तेमाल दर्शक कर सकेंगे.
जब भाभी ने साड़ी में किया-'मेरी चूड़ी-मेरी बिंदिया-मेरी पायल-कंगना..ठुमके देख लोगों ने गंवाए होश