Amitabh Bachchan Turns 80 : अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे. बॉलीवुड (Bollywood) का महानायक फिल्म इंडस्ट्री में सुनहरे 50 साल पूरे कर चुका है. 1969 में सात हिन्दुस्तानी (Saat Hindustani) से शुरुआत से लेकर चार साल संघर्ष के बाद दीवार से जो एंग्री यंगमैन (Angry Young Man) की छवि बनाई तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. अमिताभ की ऐसी ही यादगार 11 फिल्मों को लेकर देश भर के 25 शहरों के 88 सिनेमाघरों में 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक दिखाई जाएंगी. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (FHF) और पीवीआर ग्रुप (PVR group) के साथ अमिताभ बच्चन की कामयाबी के फ्लैशबैक में ले जाने  वाली इन फिल्मों को प्रदर्शित करेगा.  



शहंशाह का आदमकद पुतला भी दिखेगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिनेमाघरों में इन फिल्मों के साथ शोकेस के तौर पर बिग बी के पुराने पोस्टर, स्टिल, लॉबी कार्ड, एलपी जैकेट्स, अमिताभ का सात फीट लंबा आदमकद पुतला भी दिखेगा. अमिताभ ने शहंशाह (Shahenshah 1988) में जो कॉस्ट्यूम पहनी थी, वो भी सिनेमा प्रशंसकों को देखने को मिलेगी.पीवीआर सिनेमा (PVR Cinema) ने इन टिकटों की कीमत 400 रुपये तक रखी है. 25 सिनेमाघरों में कहीं भी इन टिकटों का इस्तेमाल दर्शक कर सकेंगे.


 


जब भाभी ने साड़ी में किया-'मेरी चूड़ी-मेरी बिंदिया-मेरी पायल-कंगना..ठुमके देख लोगों ने गंवाए होश