Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की मेजबानी यूएई कर रहा है. टीम इंडिया एशिया कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. वहीं, पाकिस्तान की टीम खिताब जितने के लिए उतरेगी. श्रीलंका की टीम एशिया कप में बड़ा उलटफेर कर सकती है.
Trending Photos
Asia Cup 2022 News: चार साल बाद एशिया कप का आयोजन यूएई में हो रहा है. एशिया कप 2022 में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में सभी टीमों का ऐलान हो गया है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी इस बार क्रिकेट प्रेमियों को काफी एंटरटेन करने वाले हैं.
एशिया कप में खूब बोलता है विराट का बल्ला
लंबे समय के बाद फैंस केएल राहुल को टी 20 फॉर्मेट में एशिया कप में खेलते हुए देखेंगे. स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाला है.इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.भारत के स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या ,भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल हैं.
एक नजर भारतीय टीम पर
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान,फखर जमान,खुशदिल शाह,आसिफ अली,शादाब खान, हैदर अली, हरीस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.
स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो बाबर आजम, फखर जमान, हरीस रऊफ, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान हैं. बाबर आजम का यूएई में काफी अच्छा रिकॉर्ड है. यह बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय टीम के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.
श्रीलंका की टीम
दसुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिनेश चांडीमल.
वनिन्दू हसरंगा से श्रीलंका की टीम को होगी काफी उम्मीदें
श्रीलंका की टीम के कप्तान दसून शनाका एक मैच विनर खिलाड़ी हैं.वह अपने दम पर मैच के रुख को बदलने की काबिलियत रखते हैं. इनके अलावा भानुका राजपक्षे हैं, जिनको यूएई काफी रास आता है.यहां पर वह खूब रन बनाते हैं.गेंदबाजी में वनिन्दू हसरंगा और महेश थीक्षाना मैच पलटने की कैपेसिटी रखते हैं.
अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजाई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूखी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजाई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शेनवारी.
अफगानिस्तान की टीम कर सकती है बड़ा उलटफेर
अफगानिस्तान की टीम बड़ा उलटफेर करने में माहिर है. यहां के कई खिलाड़ी अलग अलग देशों में होने वाले टी-20 टूर्रनामेंट खेलते रहते हैं.अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो पहले नंबर पर विश्व के नंबर वन लेग स्पिनर राशिद खान का नाम आता है.इसके अलावा अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज हैं, जो आक्रमक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.
बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, परवे हुसैन, एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद.
शाकिब उल हसन कर सकते हैं कमाल
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब उल हसन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, बांग्लादेश टीम को उम्मीद होगी की शकीब बैट और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाए.उनके अलावा इस टीम में अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी महमूदुल्लाह पर होगी. इस खिलाड़ी में मैच को पलटने की काबिलियत है.बंगलदेशी फैंस को मुशफिकुर रहीम , मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन और तस्किन अहमद से भी उम्मीद होगी.
Dhansu Dance: 'मटक मटक' हरियाणवी सॉन्ग पर देसी भाभी ने जमकर लचकाई कमर, यूजर्स बोले- ये तो सपना चौधरी को दे रही टक्कर