UP Vidhan Sabha Chunav 2022: शाइस्ता परवीन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश को बिना हड्डी का मुसलमान पसंद है. वह मुसलमान को नहीं बल्कि मुसलमान के वोट को चाहते हैं.
Trending Photos
UP Chunav 2022. श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गया है. यूपी में सियासी जमीन ढूंढ रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने रविवार को कानपुर (Kanpur) में एक जनसभा को संबोधित किया. शाइस्ता परवीन ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुलायम सिंह (Mulayam Singh) के कहने पर अतीक कानपुर चुनाव लड़ने आए थे, अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया. अखिलेश यादव ने अतीक अहमद के ऊपर मुकदमे लगवाए उन्हें जेल भिजवाया.
अखिलेश मुसलमानों को नहीं उनके वोट चाहते हैं: शाइस्ता परवीन
कानपुर में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा के दौरान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने उनका संदेश पढा. इस दौरान शाइस्ता परवीन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश को बिना हड्डी का मुसलमान पसंद है. वह मुसलमान को नहीं बल्कि मुसलमान के वोट को चाहते हैं.
अखिलेश खुद को नेहरू साबित करना चाहते हैं: शाइस्ता परवीन
उन्होंने आगे कहा कि यह लड़ाई बीजेपी को हराने की लड़ाई नहीं है. अपना हक लेने की लड़ाई है. दलितों ने इकट्ठा होकर 4 बार मायावती को मुख्यमंत्री बनाया. यूपी में 20 फीसदी मुसलमानों का कोई नेता नहीं है. ओवैसी के रूप में अल्लाह ने नेता दिया है. अखिलेश यादव खुद को नेहरू साबित करना चाहते हैं.
जिन्ना शराबी थे, उन्होंने देश का बंटवारा किया: शाइस्ता परवीन
अतीक अहमद का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्ना शराबी थे. उन्होंने मुल्क का बंटवारा करा दिया था. जिससे मुसलमानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के 10 मुख हैं, यह लोगों को तोड़ने का काम करती है और मुसलमानों को गद्दार कहती है. यह लड़ाई बीजेपी को हराने की लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारी पहचान की लड़ाई है. हमें अपने झंडे को बुलंद करना है. चाहे 10 सीटें जीतों. लेकिन, इनको डेढ़ सौ सीटें हरवा दो. जब ओवैसी के पीछे दस सांसद खड़े होंगे तो वह सरकार को बनाने और बिगाड़ने की स्थिति में होंगे. डरे हुए वोटर की कोई इज्जत नहीं है. हमने बीजेपी को नहीं जिताया.
Watch Video: दूल्हे को देखने के लिए बेकरारी ऐसी, बालकॉनी से झांककर FLYING KISS देने लगी दुल्हन
ले लो पुदीना गाने पर गांव की छोरी ने खेत में किया Bhojpuri Dance, देखें VIRAL VIDEO
WATCH LIVE TV