''अतीक को फांसी की सजा से कम मंजूर नहीं'',उमेश पाल की पत्नी और मां ने सीएम योगी से लगाई ये गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1630003

''अतीक को फांसी की सजा से कम मंजूर नहीं'',उमेश पाल की पत्नी और मां ने सीएम योगी से लगाई ये गुहार

अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है, दिनेश पासी और दौलत हनीफ खान को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. उमेश पाल की पत्नी और मां की इस मामले में प्रतिक्रिया आई है.

''अतीक को फांसी की सजा से कम मंजूर नहीं'',उमेश पाल की पत्नी और मां ने सीएम योगी से लगाई ये गुहार

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज : 18 साल हो गए इस केस को आज हमे न्याय मिला. उमेश का अपहरण किया गया था. तीन दिन तक अतीक ने कैद कर रखा. मेरा बेटा शेर की तरह लड़ा. ये अपहरण केस का फैसला है. अब मेरी यही गुजारिश है कि अतीक को अपहरण केस में आजीवन कारावास हुई है. मुझे सीएम योगी आदित्यनाथ और कोर्ट पर भरोसा है कि मेरे बेटे की हत्या के मामले में अतीक को फांसी की सजा हो. अतीक ने कानून और वर्दी दोनों का अपमान किया है.

यह भी पढ़ें: अतीक की आफत के बीच मुख्तार अंसारी को राहत, कोर्ट ने 23 साल पुराने में  मामले में किया बरी

जेल के भीतर मिलती है सुविधाएं
उमेश पाल की मां ने आशंका जताई है कि वह जेल के भीतर से कोई भी कांड कर सकता है.

 

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा सीएम से गुजारिश है कि अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, बेटे सब कसूरवार हैं. ऐसे में जब तक उन सभी को मौत की सजा नहीं सुनाई जाती तब तक लड़ाई पूरी नहीं होगी. न्यायपालिका ने न्याय दिया है. हमारे पूरे परिवार को डर सता रहा है.

Watch: खत्म हुआ अतीक अहमद का आतंक, उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा

Trending news