अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है, दिनेश पासी और दौलत हनीफ खान को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. उमेश पाल की पत्नी और मां की इस मामले में प्रतिक्रिया आई है.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज : 18 साल हो गए इस केस को आज हमे न्याय मिला. उमेश का अपहरण किया गया था. तीन दिन तक अतीक ने कैद कर रखा. मेरा बेटा शेर की तरह लड़ा. ये अपहरण केस का फैसला है. अब मेरी यही गुजारिश है कि अतीक को अपहरण केस में आजीवन कारावास हुई है. मुझे सीएम योगी आदित्यनाथ और कोर्ट पर भरोसा है कि मेरे बेटे की हत्या के मामले में अतीक को फांसी की सजा हो. अतीक ने कानून और वर्दी दोनों का अपमान किया है.
यह भी पढ़ें: अतीक की आफत के बीच मुख्तार अंसारी को राहत, कोर्ट ने 23 साल पुराने में मामले में किया बरी
जेल के भीतर मिलती है सुविधाएं
उमेश पाल की मां ने आशंका जताई है कि वह जेल के भीतर से कोई भी कांड कर सकता है.
उम्रकैद से संतुष्ट नहीं उमेश की मां और पत्नी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने फांसी की मांग उठाई
देखें क्या बोलीं उमेश पाल की मां और पत्नी#AtiqAhmed @JaiPal360 @vishals12517801 @Mohamma42453689 pic.twitter.com/zxkmPVSkh1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 28, 2023
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा सीएम से गुजारिश है कि अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, बेटे सब कसूरवार हैं. ऐसे में जब तक उन सभी को मौत की सजा नहीं सुनाई जाती तब तक लड़ाई पूरी नहीं होगी. न्यायपालिका ने न्याय दिया है. हमारे पूरे परिवार को डर सता रहा है.
Watch: खत्म हुआ अतीक अहमद का आतंक, उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा