अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram janmbhoomi) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पत्रकारों को राममंदिर निर्माण का काम दिखाया गया. इसके साथ ही मंदिर के निर्माण के लिए बनाई गई योजना के बारे में बताया. इसी गर्भगृह (Garbhagriha) में रामलला की चल मूर्ति स्थापित की जाएगी. इस योजना के तहत 32 सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन किए जा सकेंगे. इसक एंट्री गेट पूरब दिशा की ओर होगा, जिसके रास्ता सुग्रीव किला से होकर सीधा राममंदिर के गर्भगृह तक पहुंचेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे किया जा रहा राम मंदिर का निर्माण कार्य
जानकारी के मुताबिक अभी राम मंदिर की नींव रखने का काम किया जा रहा है. इसके ऊपर हो रही रॉफ्ट ढलाई का काम जल्द ही खत्म हो जाएगा. इसके लिए दो शिफ्टों में 24 घंटे काम किया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो सके. राफ्ट की ढलाई का काम रात में ही किया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि रॉफ्ट की परत को सुखाने के लिए रात का टैंपरेचर सही माना जाता है.


UP Chunav की बड़ी खबर! BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव


ऐसे किया जा रहा काम
वहीं रॉफ्ट की ढलाई के लिए गूम मिक्सर मशीन लगाई गई है. इसके अलावा 2 टावर क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही 40 इंजीनियर और  250 मजदूर राममंदिर निर्माण में लगे हुए हैं. गर्भगृह का आकार बनने के साथ ही मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. फिलहाल मंदिर की पश्चिम दिशा में रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मंदिर से 25 मीटर की दूरी पर तीनों ओर से रिटेनिंग वॉल बनाए जा रहे हैं.


Mayawati Birthday: जब पहली बार मुख्यमंत्री बनी दलित महिला, बचपन में हुए भेदभाव के बीच जानें कैसे तय किया राजनीति तक का सफर?


मीडिया रिर्पोट के मुताबिक महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर के निर्माण में काम करने में इंजीनियरों मानना है कि राम मंदिर देश के चुनिंदा मंदिरों में होगा. राम मंदिर तकनीक व भव्यता के लिहाज से देश के चुनिंदा मंदिरों में होगा. यह एक हजार साल तक अखंड बना रहेगा.


UP Weather: अभी और सताएगी ठंड, बनेगी शीतलहर की स्थिति, जारी रहेगा कोहरे का कहर


कहां क्या होगा ?
सबसे पहले राममंदिर का गर्भगृह होगा. इसके बाद गृह मंडप होगा. यह पूरी तरह पैक होगा. इसके अलावा कीर्तन मंडप, नृत्य मंडप व रंगमंडप खुला हुआ होगा. बताया जा रहा है कि राम मंदिर 3 मंजिल का होगा, जिसके पहले फ्लोर पर रामदरबार विराजित होंगे. जबकि दूसरे फ्लोर पर क्या होगा इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. इस तीन मंजिला मंदिर में करीब 400 खंभे होंगे. इस मंदिर का स्ट्रक्चर पिंक पत्थरों से तैयार होगा. इसमें करीब 4.50 लाख घमफुट पत्थर लगाए जाएंगे. इनकी आपूर्ति शुरू की जा चुकी है.


WATCH LIVE TV