UP Weather: अभी और सताएगी ठंड, बनेगी शीतलहर की स्थिति, जारी रहेगा कोहरे का कहर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1071104

UP Weather: अभी और सताएगी ठंड, बनेगी शीतलहर की स्थिति, जारी रहेगा कोहरे का कहर

UP Weather Today: बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी घना से बहुत घना कोहरा रहने की आशंका है. 

UP Weather: अभी और सताएगी ठंड, बनेगी शीतलहर की स्थिति, जारी रहेगा कोहरे का कहर

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में सर्द मौसम ने लोगों को रजाई में रहने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बन रही है. अगले दो दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की कई जगहों पर काफी ठंड पड़ने वाली है. साथ ही, पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में अगले 24 घंटों के अंदर ही शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना जताई जा रही है. 

घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा
वहीं, बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी घना से बहुत घना कोहरा रहने की आशंका है. 

एक हफ्ते बाद मिल सकती है ठंड से राहत
जाहिर है कि उत्तर प्रदेश में लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही, घना कोहरे ने परेशानी और बढ़ा दी है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिन में घने कोहरे के साथ ठंड और भी जोरदार होने वाली है. हालांकि, इस हफ्ते के बाद ठंड से राहत भी मिल सकती है. इस बीच प्रदेश के ज्यादातर शहरों में औसत अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. 

एयर पल्यूशन फिर बढ़ा
बता दें, इस समय वेस्टर्न यूपी में सबसे ज्यादा ठंड और कोहरा देखा जा रहा है. यहां के ज्यादातर जिलों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं, ऐसी स्थिति कुछ दिन तक बनी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है आने वाले कुछ दिनों में बादल भी छाए रहेंगे और कभी-कभी मौसम साफ रहेगा. दूसरी तरफ वायु प्रदूषण का कहर एक बार फिर दिख रहा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में एक्यूआई खराब श्रेणी में है. 

WATCH LIVE TV

Trending news