रामपुर पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहे नेताओं के जानवर, अब फिर भैंस के पीछे दौड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1024318

रामपुर पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहे नेताओं के जानवर, अब फिर भैंस के पीछे दौड़

आजम की भैंस, नेता की घोड़ी, कुुत्ते, मुर्गी आदि की खोज के बाद अब बात फिर एक भैंस पर आकर टिक गई है.

रामपुर पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहे नेताओं के जानवर, अब फिर भैंस के पीछे दौड़

रामपुर/सैयद आमिर: रामपुर के नेताओं के जानवर रामपुर की पुलिस का पीछा छोड़ ही नहीं रहे हैंं. इससे पहले आजम की भैंस, नेता की घोड़ी, कुुत्ते, मुर्गी आदि की खोज के बाद अब बात फिर एक भैंस पर आकर टिक गई है. इस बार लापता होने वाली यह भैंस आजम खान के परिवार की नहीं बल्कि पूर्व सभासद की है. पूर्व सभासद ने भैंस गायब होने की तहरीर पुलिस को दे दी है और पुलिस से भैंस ढूंढने की गुहार लगाई है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रविवार को घर के बाहर बंधी हुई यह भैंस गायब हो गई. पूर्व सभासद ने भैंस की कीमत 60,000 रुपये बताई है. घटना रामपुर के बिलासपुर थाना इलाके के मोहल्ला बिशारत नगर की है. भैंस गायब होने से पूर्व सभासद काफी परेशान हैं. उन्होंने पुलिस से अपनी भैंस को खोजने की गुहार लगाई है. 
थाने में दी तहरीर में उस्मान खान ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि भैंस खुलकर चली गई या चोरी का मामला है, पर मेरी भैंस रविवार से ही गायब है.

जानवरों को भी ढूंढने में माहिर रामपुर पुलिस
रामपुर पुलिस जानवरों को ढूंढने में माहिर है. हाल ही में पुलिस ने कांग्रेस नेता की गुम हुई घोड़ी को भी 24 घंटे में खोज लिया था. इससे पहले रामपुर के सांसद आजम खान की भैंस सपा सरकार में चोरी हो गई थी, जिसको  ढूंढने के लिए खुद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक साधना गोस्वामी मैदान में उतर पड़ी थीं और उन्हें ढूंढ भी निकाला था. तत्कालीन डीएम अमित किशोर के पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड जोजो को भी 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला गया था। पुलिस मुर्गी, बकरी आदि जानवरों को भी ढूंढने में पीछे नहीं रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news