आजमगढ़ के युवक की UAE में मौत: शव मंगाने के लिए परिवार ने लगाई केंद्र सरकार से गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1014192

आजमगढ़ के युवक की UAE में मौत: शव मंगाने के लिए परिवार ने लगाई केंद्र सरकार से गुहार

जिले के मेंहनगर तहसील के सेर्रा गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेन्द्र चौहान यूएई के शारजांह में अलीमुंशा कंपनी में कारपेंटर का कार्य करता था. 11 मई 2021 को अचानक सुरेंद्र चौहान की तबीयत बिगड़ गई जिसकी सूचना फोन से कंपनी कर्मचारियों द्वारा दी गई. 

आजमगढ़ के युवक की UAE में मौत: शव मंगाने के लिए परिवार ने लगाई केंद्र सरकार से गुहार

वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ के एक कामगार युवक की संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में मौत के बाद अब परिजनों ने भारत सरकार से उनके बेटे का शव वापस लाने की गुहार लगाई है. परिजनों ने यह गुहार इसलिए लगाई है कि जिससे वह हिंदू रीति रिवाज से उसके शव का अंतिम संस्कार कर सकें. परिजनों ने कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर, प्रदेश सरकार में वन मंत्री दारा सिंह चौहान से भी गुहार लगाई. उनके लेटर पैड से भी केंद्र सरकार से सहायता की गुजारिश की गई है.

यहां का है पूरा मामला
नौकरी करने के लिए गया खाड़ी देश

जिले के मेंहनगर तहसील के सेर्रा गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेन्द्र चौहान यूएई के शारजांह में अलीमुंशा कंपनी में कारपेंटर का कार्य करता था. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए कुछ माह पूर्व ही काम करने खाड़ी देश गया था.  11 मई 2021 को अचानक सुरेंद्र चौहान की तबीयत बिगड़ गई जिसकी सूचना फोन से कंपनी कर्मचारियों द्वारा दी गई. बताया गया कि अल्धौद हॉस्पिटल में भर्ती है. इसके बाद अलीमुंशा कंपनी से ना तो कभी परिवार वालों को फोन आया और ना ही फोन करने पर कभी फोन उठाया गया.

fallback

नहीं हुआ था सही से इलाज
सुरेंद्र चौहान के दूर के रिश्तेदार दुबई में ही रहते हैं. जब उन्हें बताया गया तो उन्होंने पता कर बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती तो कर लिया गया लेकिन सही ढंग से उनका इलाज नहीं हो रहा है. सूचना पाकर मां व पत्नी, भाई चिंतित रहने लगे. घरवालों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते घर से कोई वहां पर जा नहीं सका. 

मौत की खबर से मचा परिवार में कोहराम
एक दिन पूर्व अल्धौद हॉस्पिटल से फोन आया कि सुरेंद्र चौहान की मौत हो गई. जिनका शव फ्रीजर में रखा जा रहा है. यह समाचार सुनते ही परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा. पत्नी पुष्पा देवी सांसद विनोद सोनकर लोकसभा कौशांम्बी, दारा सिंह चौहान मंत्री वन पर्यावरण एवं जंतु उद्यान उत्तर प्रदेश के लेटर पैड के माध्यम से भारत सरकार से गुहार लगाई कि उसके पति का शव सौंपा जाए. जिससे परिवार हिंदू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर सके. मृतक सुरेंद्र चौहान परिवार में इकलौता कमाने वाला था. घटना के बाद से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

UP कैबिनेट का बड़ा फैसला! लखनऊ में बनेगी स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल, 1 रुपये की लीज पर DRDO को जमीन देगी सरकार

WATCH LIVE TV

Trending news