राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) खत्म हो चुके हैं और बीते शनिवार तेरह मई को रिजल्ट भी घोषित हो चुका है. ऐसे में अब चर्चा नतीजों के बाद की हो रही है. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी शिक्षिका (Govt School Teacher) को निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करना भारी पड़ गया. स्कूल टीचर का वोट मांगते हुए फोटो वायरल होने के बाद बीएसए (BSA) ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. फिलहाल, इलाके में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राथमिक विद्यालय में तैनात है शिक्षिका
जानकारी के मुताबिक बलहा ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षिका ने बीते दिनों हुए नगर निकाय चुनाव में वोट मांगे. शिक्षिका ने नानपारा क्षेत्र में एक निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में छात्र- छात्राओं के घर जाकर उनके अभिभावकों से मतदान करने की अपील की. इसक फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था. इसकी शिकायत जब निर्वाचन आयोग तक पहुंची तो आयोग की तरफ से बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए गए. सरकारी सेवा नियमावली का खुलेआम उलंघन करने का मामला संज्ञान में आते ही बीएसए की ओर से जांच कराई गई. जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीएसए ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.


Hapur: प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर लगाई फांसी, हापुड़ में दोहरी मौत से सनसनी, जानें पूरा मामला


जानकार के मुताबिक बलहा विकासखंड के संविलियन विद्यालय मेहरबान नगर में श्वेता सिंह सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात है. नगर पालिका परिषद नानपारा के सभासद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में छात्र छात्राओं के घर जाकर अभिभावकों से वोट करने की अपील की. इस मामले की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग तक पहुंची. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएसए को चिठ्ठी भेजकर इस मामले की जांच कराए जाने और कार्रवाई के आदेश दिए. बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से करवाई. खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद बीएसए ने आरोपी सहायक शिक्षिका श्वेता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.


निकाय चुनाव के दौरान एएसपी ने प्रत्याशी को दी भद्दी-भद्दी गालियां, वीडियो वायरल, Watch