BJP के बयानवीर विधायक के बिगड़े बोल: ओपी राजभर भैंसा है, अखिलेश औरंगजेबी परंपरा के पोषक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1014033

BJP के बयानवीर विधायक के बिगड़े बोल: ओपी राजभर भैंसा है, अखिलेश औरंगजेबी परंपरा के पोषक

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस अखिलेश ने अपने पिता को हटाकर जबरन सत्ता पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने कहा कि मायावती वैभव की दुनिया में पैसों के पीछे भागने वाली नेता हैं. 

बलिया के बरैया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह (L) ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तुलना भैंसे से कर दी.

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब गिने चुने दिन बचे हैं. इसके साथ ही नेताओं की बयानबाजी से सूबे का सियासी तापमान भी बढ़ने लगा है. हाल फिलहाल की बात करें तो भाजपा के मंत्रियों और विधायकों की बयानबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है. मंत्री उपेंद्र तिवारी और आनंद स्वरूप शुक्ला के बाद बलिया के बरैया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख की तुलना भैंसे से की है. उन्होंने सुभासपा और सपा के गठबंधन के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया.

भाजपा विधायक ने ओपी राजभर को बताया भैंसा
विधायक से उनके आवास पर पत्रकारों ने सपा और सुभासपा गठबंधन को लेकर सवाल किए. इस पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ''हमने प्रयास किया था कि साथ में रहकर उनके (ओम प्रकाश राजभर) स्वभाव में सुधार होगा, लेकिन यहां से निकलते ही वह फिर भैंसे की तरह गंदगी के बीच पहुंच गए हैं. भैंसे को इंसान बनाना प्रकृति के बस की बात नहीं है.'' गलती का अहसास होने पर सुरेंद्र सिंह ने अपनी बात को संभालना चाहा. लेकिन फिर भी कह बैठे कि ओमप्रकाश राजभर का स्वभाव भैंसे जैसा है.

अखिलेश-राजभर का गठबंधन चोर-चोर मौसेरे भाई
साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन करके मंत्री बनने वाले ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए बरैया भाजपा विधायक ने कहा, वह गंगा में नहाने के बाद पांक और पोखरा में नहा रहे हैं. यानी सुरेंद्र सिंह की नजर में भाजपा गंगा की तरह पवित्र है और समाजवादी पार्टी पांक और पोखरा है. सुरेंद्र सिंह ने अखिलेश और राजभर के गठबंधन को लेकर कहा, चोर-चोर मौसेरे भाई हो सकते हैं. जब लूटने वाले एक होंगे तो लूटने वालों में कभी कोई दोस्ती नहीं होती.

मायावती को बताया पैसों के पीछे भागने वाली नेता
बैरैया विधायक ने मीडिया से बातचीत में बसपा सुप्रीमो को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मायावती वैभव की दुनिया में पैसों के पीछे भागने वाली नेता हैं. उन्हें गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की चर्चा करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिसके राज्य में न तो बेटी सुरक्षित थी, न खेती, न ही पशु, वह भी अपने आप को बेहतर शासक बता रहा है. उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को औरंगजेबी परंपरा का पोषक बताया.

अखिलेश यादव ने पिता से जबरन सत्ता हथिया ली
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस अखिलेश ने अपने पिता को हटाकर जबरन सत्ता पर कब्जा कर लिया था. वह खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर बता रहे हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि इस देश के नेता मोदी और योगी हैं, और रहेंगे. उनके नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है. बेटी, खेती, पशु सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर काम कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news