Ballia News: माफी लायक काम तो नहीं: 3 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटने के बाद टीचर ने कान पकड़कर कहा सॉरी
Ballia School Teacher Slapped Student: बलिया के एक स्कूल में टीचर ने 3 साल की मासूम को इतने थप्पड़ मारे कि उसके गाल पर चोट के निशान छप गए. इसको देख बच्ची के पेरेंट्स ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया औऱ टीचर की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई. पढ़ें खबर-
मनोज चतुर्वेदी/Ballia School Teacher Slapped Student: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां पर एक स्कूल टीचर ने नर्सरी की 3 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा. वह भी बस इसलिए क्योंकि बच्ची अपनी कॉपी नहीं दिखा रही थी. इसके बाद बेरहम टीचर ने मासूम बच्ची के गाल पर इतने थप्पड़ मारे कि उसका पूरा चेहरा ही लाल हो गया. बच्ची रोती बिलखती रही, लेकिन टीचर का दिल नहीं पिघला और बच्ची को तड़ातड़ थप्पड़ मारते रहे.
यह भी पढ़ें: चंदन से महकेगा जालौन, युवा किसान ने 1 एकड़ खेत में लगाए 400 पौधे, 80 हजार खर्च के बाद होगा करोड़ों का फायदा
कान पकड़कर माफी मांग रहे टीचर
रोते हुए बच्ची जब अपने घर पहुंची तो अपने माता-पिता को सारी बात बताई. उसने बताया कि कैसे टीचर ने बेरहमी दिखाते हुए बिने रुके उसे खूब थप्पड़ मारे. बच्ची की बात सुनने के बाद अभिभावक आग बबूला हो गए और स्कूल के सामने जाकर जमकर हंगामा कर दिया. पेरेंट्स का हंगामा देख टीचर जी डर गए और कान पकड़कर माफी मांगने लगे. इतना ही नहीं, बच्ची के पैर भी पकड़ने लग गए.
बच्चों ने बताया, पहले भी मार चुके हैं टीचर
टीचर ने कहा कि उन्होंने बच्ची को कॉपी निकालने के लिए कहा लेकिन उसने बैग से कॉपी नहीं निकाली. इसको लेकर उन्होंने बच्ची को 2 थप्पड़ मारे. वह क्षमा मांगते हैं और अब वह कान पकड़ कर कह रहे हैं कि आगे किसी बच्चे पर हाथ नहीं उठाएंगे. वहीं, दूसरे बच्चे ने यह बताया कि पहले भी टीचर उसे ड्रेस के लिए मार चुके हैं. हालांकि, आरोपी टीचर इस बात को नकार रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP में प्रेशर पॉलिटिक्स: मंत्री जितिन प्रसाद और दिनेश खटीक पार्टी से नाराज, इस्तीफे की चर्चाएं तेज
स्कूल की हालत भी थी खराब
दूसरी ओर, बच्ची के माता-पिता का कहना है कि टीचर की माफी से बच्ची का दर्द कम नहीं हो जाएगा. ऐसे टीचर को स्कूल में नहीं रहना चाहिए. अब नाराज अभिभावक टीचर और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो वहां की हालत बेहद खराब थी. भेड़-बकरियों की तरह छोटे-छोटे क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
WATCH LIVE TV