मुख्तार अंसारी के करीबी पर कसा शिकंजा, शाहिद के 39 लाख के वाहन होंगे कुर्क
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1212484

मुख्तार अंसारी के करीबी पर कसा शिकंजा, शाहिद के 39 लाख के वाहन होंगे कुर्क

गैंगस्टर में निरुद्ध लखनऊ के वजीरगंज के निवासी मोहम्मद जाफरी पर मुख्तार अंसारी के साथ रहकर अवैध धन अर्जित किए जाने का भी आरोप है. 

मुख्तार अंसारी के करीबी पर कसा शिकंजा, शाहिद के 39 लाख के वाहन होंगे कुर्क

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी फर्जी एंबुलेंस मामले में गैंगस्टर के आरोपी मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद के 39 लाख कीमत के वाहनों को कुर्क करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी ने जारी किया है. मोहम्मद जाफरी को अप्रैल में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.गैंगस्टर में निरुद्ध लखनऊ के वजीरगंज के निवासी मोहम्मद जाफरी पर मुख्तार अंसारी के साथ रहकर अवैध धन अर्जित किए जाने का भी आरोप है. बाराबंकी के डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह ने एसपी अनुराग वत्स की गैंगस्टर के तहत मिली रिपोर्ट पर कुर्की का आदेश जारी किया है.

ये वाहन होंगे जब्त 
बाराबंकी एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने बताया कि डीएम ने आदेश में कहा है कि मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद, उनके भाई सैयद अली मोहम्मद जाफरी, सैयद नामवर अस्करी जाफरी और जेबा जाफरी के नाम दर्ज टोयोटा टाटा सफारी कार, बजाज बाइक, इंडीवर फोर्ड, मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीडीआई कार को कुर्क कर कब्जे में लिए जाने की जिम्मेदारी बाराबंकी के एआरटीओ और पुलिस विभाग को दी है. आदेश के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि माफिया मुख्तार असंरी जब पंजाब जेल में बंद था तो इस दौरान वह कोर्ट जाने के लिए निजी एम्बुलेंस का प्रयोग करता था. यह एम्‍बुलेंस बाराबंकी एआरटीओ में 21 मार्च, 2013 में पंजीकृत कराई गई थी. पंजीकरण में बाराबंकी के मोहल्ला रफीनगर के मकान नंबर 56 की आईडी लगाई गई थी. जांच में वहां पर कोई मकान नहीं था. इसके बाद पुलिस ने एआरटीओ पंकज सिंह की तहरीर पर दो दिन बाद मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय पर जालसाजी का मुकदमा लिखा था.

WATCH LIVE TV

 

Trending news