Bahraich: एक बेटे को नहीं पता था कि उसके जन्मदिन पर उसे इतना बड़ा सदमा लगेगा...पिता ने घर और बेटे की खुशियों के लिए घर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया...ये करते समय नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाएगा...करंट की वजह से राजेश मिश्रा की अपने बेटे के जन्मदिन पर ही मौत हो गई...
Trending Photos
राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले (Bahraich) में एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. घर की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं. पिता अपने बेटे के जन्मदिन पर घर में रामायण का पाठ करा रहे थे, उस दौरान हुए हादसे ने एक बेटे के सिर से बाप का साया उठा लिया. घर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान माइक में करंट उतरने से पिता के प्राण निकल गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यहां का है पूरा मामला
ये पूरा मामला बहराइच के थाना खैरीघाट क्षेत्र के नरोत्तमपुर मिश्रन पुरवा गांव का है, जहां के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश मिश्रा अपने बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में घर में अखंड रामायण के पाठ आयोजन करवा रहे. इसी दौरान रामायण पढ़ने के लिए लगाए गए माइक में करंट उतर आया. जैसे ही राजेश मिश्रा ने माइक को पकड़ा तो तेज करंट लग गया. इससे वह उसी जगह पर अचेत होकर गिर पड़े. इस हादसे से वहां पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी फैल गई.
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा
आनन फानन में परिवारीजन सतीष को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पहुंचते-पहुंचते उन्होंने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल छा गया. खुशियों के लिए आयोजित किया गया रामायण का पाठ मातम में बदल गया. वहीं मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Watch: Seema Haider ने बोला सनी देओल का मशूहर डायलॉग, पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई ये गुहार