बोड़ाकी जंक्शन व डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो स्टेशन की भी कागजी प्रक्रिया चल रही है. आने वाले दिनों में बोड़ाकी एनसीआर के प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब के रूप में उभरेगा.आईआईटीजीएनएल के एमडी व सीईओ नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई में परियोजना का खाका तैयार कर लिया है.
Trending Photos
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हो गई है. साल के अंत तक आते-आते प्रदेश को अनेक सौगातें मिली हैं. विकास के इसी क्रम में और भी प्रोजेक्ट जुड़ने वाले हैं, जो राज्य की प्रगति को बढ़ाएंगे. ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी के पास 14 एकड़ जमीन पर बस अड्डा (Bus Terminal), वर्कशॉप और सीएनजी स्टेशन (CNG Station) बनने जा रहा है.
बता दें कि बोड़ाकी जंक्शन (Bodaki Junction) व डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो स्टेशन ( Bodaki Metro Station) की भी कागजी प्रक्रिया चल रही है. आने वाले दिनों में बोड़ाकी एनसीआर के प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब (Delhi-NCR Transport Hub) के रूप में उभरेगा. जी हां, बोड़ाकी स्टेशन एक बड़े रेलवे जंक्शन (Railway Junction) के रूप में विकसित होने जा रहा है. उसके बाद पूर्वांचल की अधिकतर ट्रेनें यहां से चलेंगी.
Indian Railways: अब नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन! बोर्डिंग स्टेशन चेंज करने के लिए करना होगा ये आसान काम
वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो (Noida-Greater Noida Metro) को आगे बढ़ाते हुए बोड़ाकी तक ले जाने की कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये प्रोजेक्ट बहुत जल्द धरातल पर आ जाएंगे. बता दें कि आईआईटीजीएनएल (IITGNL) के एमडी व सीईओ नरेंद्र भूषण, रोडवेज के एमडी नवदीप रेनवा और एनआईसीडीसी (NICDC) के कंपनी सचिव अभिषेक चौधरी समेत कई अफसरों ने बैठक कर इस परियोजना का खाका तैयार कर लिया है.
मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब बनाने की तैयारी
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) के तहत बोड़ाकी के पास इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (Integrated Industrial Township) विकसित की जा रही है. इसे डेवलप करने की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा और केंद्र सरकार की साझा कंपनी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (IITGNL) पर है.
गलती से हो गए हैं दूसरे के अकाउंट में पैसे हो गए हैं ट्रांसफर, तो घबराए नहीं करें ये काम
IITGNL बोड़ाकी दो और परियोजनाओं, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब पर भी काम कर रही है. हाल ही में नोएडा एयरपोर्ट के शिलान्यास के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने उद्बोधन में इन परियोजनाओं का जिक्र कर चुके हैं.
14 एकड़ जमीन पर बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा
मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट को धरातल पर लाने की तैयारी तेजी से हो रही है. इस प्रोजेक्ट को फाइनल रूप देने के लिए सीईओ नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें आईआईटीजीएनएल (IITGNL) के अधिकारियों के अलावा रोडवेज के एमडी नवदीप रेनवा व उनकी टीम और एनआईसीडीसी के कंपनी सचिव अभिषेक चौधरी ने हिस्सा लिया. इस बैठक में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के तहत करीब 14 एकड़ में अंतरराज्यीय बस अड्डा (Interstate Bus Terminal) बनाने पर विचार-विमर्श हुआ. इसके अंदर ही बसों के लिए वर्कशॉप और सीएनजी पंप भी बनाए जाएंगे.
Transport Hub नोएडा एयरपोर्ट व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा
मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब की रोड कनेक्टीविटी ग्रेटर नोएडा के 105 मीटर रोड से भी होगी. साथ ही यह एनएच-91 के जरिए गाजियाबाद और बुलंदशहर भी जुड़ जाएगा. हब नोएडा एयरपोर्ट व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा, जिसके जरिए लोग यहां से उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में सफर का लाभ ले सकेंगे. वहीं बोड़ाकी से लोकल बसें भी चलाई जाएंगी.
इन स्टेप को फॉलो कर आप भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार की डिजिटल कॉपी, जानें प्रोसेस
ट्रेन या बस पकड़ने नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
बोड़ाकी को रेलवे जंक्शन के रूप में विकसित करने के लिए भी भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ट्रेनों का परिचालन यहीं से करने पर विचार हो रहा है. इस प्रोजेक्ट की कागजी कार्रवाई को फाइनालाइज़ किया जा रहा है. इन 3 बड़ी परियोजनाओं के बनने से आने वाले दिनों में बोड़ाकी परिवहन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा. लोगों को ट्रेन या बस पकड़ने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा.
WATCH LIVE TV