जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि 10 जिलों के साथ ही गोरखपुर में पूर्वांचल के लिए सेंट्रल जेल बनाने का भी प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में 10 नई जेलों का निर्माण होने जा रहा है. जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि 10 जिलों के साथ ही गोरखपुर में पूर्वांचल के लिए सेंट्रल जेल बनाने का भी प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया है. इसके साथ ही इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि FSSAI ने यूपी की किसी जेल के खाने को फाइव स्टार रेटिंग दी है. फर्रुखाबाद स्थित डिस्ट्रिक्ट जेल फतेहगढ़ को यह उपलब्धि हासिल हुई है. प्रदेशभर की जेलों में बंद कैदियों की कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे उनके टैलेंट में निखार आएगा और क्राइम की दुनिया से दूर जाकर अपना जीवन यापन कर पाएंगे.
इन जिलों में बनेगा नया जेल
जानकारी के मुताबिक, अमेठी, महोबा, हाथरस, कुशीनगर, औरैया, हापुड़, चंदौली, संभल, अमरोहा, शामली में एक-एक हजार बंदियों की क्षमता वाली जेलें बनेंगी.जिला कारागार फतेहगढ़, रायबरेली, मथुरा, आगरा, गोरखपुर व इटावा में 19 बैरक का निर्माण होगा. जिला जेल महाराजगंज, रायबरेली व बिजनौर में उच्च सुरक्षा बैरक बनेगा.
गौरतलब है कि यूपी के फतेहगढ़ जेल को FSSAI ने फाइव-स्टार रेटिंग दी है. FSSAI ने प्रमाणपत्र में लिखा जिला जेल फतेहगढ़, फर्रुखाबाद को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा स्थापित दिशानिर्देशों के अनुसार Eat Right Campus के रूप में प्रमाणित किया गया है. फतेहगढ़ जिला जेल के जेलर अखिलेश कुमार के अनुसार, यहां पर हर दिन अलग-अलग तरह का भोजन कैदियों को परोसा जाता है. दालों में अरहर, मसूर, चना और उड़द बारी-बारी से बनाया जाता है. कैदियों को नाश्ते में दो दिन चना दिया जाता है, दो दिन ब्रेड और तीन दिन दलिया दी जाती है.इसके अलावा महीने के पहले तीसरे और आखिरी रविवार की शाम को कैदियों को पूरी, सब्जी और हलवा परोसा जाता है.
CUTE गर्ल ने Lahariya Luta भोजपुरी गाने पर किया ऐसा डांस डांस, यूजर्स बोले- ये तो आकांक्षा दुबे को दे रही टक्कर!