Navratri Kanya Pujan 2023: कन्या पूजन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, जानिए महाअष्टमी-नवमी की डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1630225

Navratri Kanya Pujan 2023: कन्या पूजन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, जानिए महाअष्टमी-नवमी की डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Navratri Kanya Pujan 2023: नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है. जानिए इस बार अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Navratri Kanya Pujan 2023: कन्या पूजन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, जानिए महाअष्टमी-नवमी की डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Navratri Kanya Pujan 2023:  चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है. कुछ अष्टमी तो कुछ लोग नवमी पर कन्या पूजन कर व्रत का पारण करते हैं. आठवें दिन महागौरी और नौवें दिन मां सिद्धरात्री की पूजा की जाती है. जानिए इस बार अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. chaitra navratri 2023 Kanya Poojan Date, Rules and Shubh muhurat

क्या है चैत्र नवरात्रि  अष्टमी और नवमी की डेट  Navratri Kanya Pujan 2023
इस बार 28 मार्च को शाम 7 बजकर 2 मिनट पर अष्टमी तिथि शुरू होगी जो 29 मार्च को रात 9 बजकर 7 मिनट तक रहेगी. इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी, जो 30 मार्च रात 11 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. 

चैत्र नवरात्रि अष्टमी कन्या पूजन शुभ मुहूर्त
28 मार्च रात 11.36 बजे शोभन योग शुरू होगा जो 29 मार्च रात 12.13 बजे तक रहेगा. इस दौरान कन्या पूजन किया जा सकता है. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए ॐ ऐं  हीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप करें. 

कन्या पूजन महानवमी  (Maha Navami Shubh Muhurat)
30 मार्च को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगा और 05.28 तक रहेगा. इस समय या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्तिथा, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः मंत्र का जाप करें. महानवमी पर अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.

कन्या पूजन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान - Navratri Kanya Pujan 2023
- कन्या पूजन में 10 साल तक की नौ कन्याओं और एक बालक को आमंत्रित करें. बालक को भैरब बाबा का रूप माना जाता है. 
-  कन्याओं के पैर धुलकर उनका पूर्व दिशा में मुख करके टीका करें और भोजन के लिए आसन पर बिठाएं. 
-  कन्याओं को सात्विक भोजन परोसें. ध्यान रहे कन्याओं को भोजन कराने से पहले इसे जूठा न करें.
-  कन्याओं को भोजन कराने के बाद फल, मिठाई, नारियल आदि की दान-दक्षिणआ दें. मान्याता है ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होता है. 

chaitra navratri 2023 Kanya Poojan Date, Rules and Shubh muhurat

Trending news