चंदौली: यूपी का चंदौली (Chandauli) जिला, जिसे धान का कटोरा कहा जाता है. यहां सरकारी नुमाइंदों की करतूतों के कारण जिले के किसान धान खरीद को लेकर काफी परेशान हैं. इतना ही नहीं सरकारी नुमाइंदे अपनी मनमानी के आगे सीएम योगी (CM Yogi) के आदेश को भी ताक पर रख रहे हैं. धान क्रय केंद्र पर खरीद न होने की शिकायत जब जिले के चकिया जॉइंट मजिस्ट्रेट (SDM) प्रेम प्रकाश मीणा को मिली तो वे धान क्रय केंद्र उसरी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मथुरा में कल सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, जनता को देंगे कोरोड़ों की सौगात 


जहां केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों को धान खरीद के लिए नंबर लगाए जाने के बाद भी न तो टोकन दिए जा रहे थे और न सुचारू रूप से धान की खरीद की जा रही थी. एसडीएम मीणा ने केंद्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए नए केंद्र प्रभारी को नियुक्त किया है. वहीं, नए केंद्र प्रभारी को सभी किसानों का क्रमानुसार धान खरीद किए जाने के निर्देश दिए. 


इस तारीख से पहले PAN Card को  Aadhaar Card से कर लें लिंक, वरना बढ़ सकती है परेशानी 


खुले में रखा था धान
दरअसल क्रय केंद्र उसरी के प्रभारी आलोक चौबे किसानों के धान खरीद के लिए नंबर लगाए जाने के बाद भी टोकन नहीं दे रहे थे. केंद्र पर खिलची गांव के दर्जनों किसान अपने धान क्रय किए जाने के लिए टोकन मिलने एवं खरीद किए जाने का इंतजार करते रहे. केंद्र प्रभारी सिर्फ अपने जानने वालों से सोमवार को 15 क्विंटल धान की खरीद कर पाए. जबकि बाकी किसानों का धान खुले आसमान में रखा था. जिसकी दिन-रात निगरानी करके किसान थक चुके थे. 


SDM मीणा ने खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण 
किसानों की शिकायत पर चकिया जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. जहां मौके पर केंद्र प्रभारी गायब मिले और किसान फसल की निगरानी करते मिले. केंद्र पर 3 दिनों से अपनी धान की रखवाली कर रहे किसानों ने अपनी व्यथा सुनाई. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने केंद्र प्रभारी आलोक चौबे को निलंबित कर दिया. 


ट्रेन में कंफर्म सीट के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, IRCTC ने शुरू की नई सुविधा


नियुक्त किए गए नए केंद्र प्रभारी
वहीं, धान की खरीद प्रभावित ना हो इसके लिए तत्काल प्रभाव से नए केंद्र प्रभारी लवकुश यादव को नियुक्त कर उन्हें खरीद में पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी. जॉइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई के बाद केंद्र प्रभारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं नए केंद्र प्रभारी के आते ही क्रय केंद्र पर धान की खरीद शुरू हो गई है.


WATCH LIVE TV