Indian Railway: अब ट्रेनों में कंफर्म बर्थ के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. मोबाइल पर ही संबंधित रूट की नई ट्रेन और खाली बर्थ की डिटेल मिल जाएगी. IRCTC ने पुश नोटिफिकेशन (push notifications) की व्यवस्था की शुरुआत की है. इस नई सुविधा का फायदा लेने के लिए यहां जानिएं आपको क्या करना होगा...
Trending Photos
नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए कंफर्म टिकट हासिल करना एक बड़ी बात होती है. काफी मशक्कत के बाद कंफर्म सीट (Train Confirm Seat) मिल पाती है. कई बार तो कंफर्म टिकट ना मिल पाने की वजह से लोगों को यात्राएं रद्द भी करनी पड़ती है. अक्सर महीनों पहले ही आप अपनी यात्रा का टिकट बुक करा लेते हैं, लेकिन फिर भी टिकट वेटिंग या आरएसी (RAC) का मिलता है. परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब टिकट कंफर्म न हो और परिवार के साथ यात्रा करनी हो. लेकिन अब आपको वेटिंग टिकट मिला है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने आपकी इस बड़ी परेशानी का हल निकाला है. जिसके जरिए अब आपको कंफर्म सीट मिल सकती है.
इन स्टेप को फॉलो कर आप भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार की डिजिटल कॉपी, जानें प्रोसेस
कंफर्म टिकट पाने के लिए करना होगा ये काम
अब ट्रेनों में कंफर्म बर्थ के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. मोबाइल पर ही संबंधित रूट की नई ट्रेन और खाली बर्थ की डिटेल मिल जाएगी. IRCTC ने पुश नोटिफिकेशन (push notifications) की व्यवस्था की शुरुआत की है. इस नई सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर पुश नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब करना होगा. इससे जब भी ट्रेन में कोई सीट खाली होगी तो नोटिफिकेशन के जरिए आपको फोन पर सारी जानकारी मिल जाएगी. पुश नोटिफिकेशन के जरिए केटरिंग सेवा, टूरिज्म, नई ट्रेन और टिकट से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी.
Indian Railways: अब नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन! बोर्डिंग स्टेशन चेंज करने के लिए करना होगा ये आसान काम
रेलवे ने किया डिस्पोजल लिनेन पैकेट देने का फैसला
कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को डिस्पोजल लिनेन देने का फैसला किया है. रेलवे द्वारा 4 ट्रेनों में यह सुविधा देने की शुरुआत की गई है. जिन 4 ट्रेनों में सुविधा देने का फैसला किया है उनमें अगस्त क्रांति, राजधानी एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस और पश्चिम एक्सप्रेस का नाम शामिल है. इस डिस्पोजल लिनेन पैकेट में कंबल, तकिया, तकिया कवर, चादर, मास्क, सैनिटाइजर और नैपकिन होंगे. बता दें कि इन 4 ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री केवल 150 रुपये में डिस्पोजल लिनेन पैकेट खरीद सकते हैं.
Alert!अगर किसी ऐप में नजर आएं ये 4 गलतियां, तो न करें Download, वरना बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
रेलवे खुद करेगा डिस्पोज
जानकारी के अनुसार रेलवे ने कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए यात्रियों को डिस्पोजल लिनेन पैकेट देने का निर्णय किया है. इससे रेल यात्रियों का न सिर्फ बोझ कम होगा, बल्कि घर से कंबल, तकिया और चादर न लाने पर उन्हें परेशानी भी नहीं होगी. यही नहीं यात्रा खत्म होने के बाद पैसेंजर्स से डिस्पोजल लिनेन कलेक्ट करके रेलवे खुद उसे पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ डिस्पोज करेगा. इससे लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी नहीं रहेगा और वे निश्चिंत होकर सफर का मजा ले सकेंगे.
WATCH LIVE TV