मथुरा में कल CM योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, जनता को देंगे करोड़ों की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1042851

मथुरा में कल CM योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, जनता को देंगे करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  8 दिसंबर को कस्बा मांट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विकास परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर आगरा आईजी जोन नचिकेता झा और मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला प्रशासन ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. 


 

 


 


 

मथुरा में कल CM योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, जनता को देंगे करोड़ों की सौगात

कन्हैया लाल शर्मा/ मथुराः मथुरा (Mathura) में 8 दिसंबर को कस्बा मांट में जावरा रोड पर स्थित श्री बृज आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विकास परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी वृंदावन में भाजपा (BJP) की प्रचार रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे. 

योगी सरकार ने थाम ली इंसेफेलाइटिस की रफ्तार, साल दर साल कम होता गया मरीजों व मौतों का आंकड़ा

तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन 
सीएम योगी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर आगरा आईजी जोन नचिकेता झा और मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला प्रशासन ने हेलीपैड और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. तैयारियों को पूरा करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन दोपहर 12 बजे होगा. हेलीपैड बनाने और जनसभा स्थल पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बेहतर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी मिलते ही मांट विधानसभा से भाजपा की टिकट के दावेदार अपना दमखम दिखाने में जुट गए हैं.

इस तारीख से पहले PAN Card को  Aadhaar Card से कर लें लिंक, वरना बढ़ सकती है परेशानी 

201 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात 
जनसभा से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 201 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. सीएम के हाथों विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चेक बांटा जाएगा. इसके बाद सीएम कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण, जिला पंचायत किशन चौधरी, व्यापारी नेता रविकांत गर्ग, पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, विधायक कारिंदा सिंह और पूरन प्रकाश मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहेंगे.

ट्रेन में कंफर्म सीट के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

WATCH LIVE TV

Trending news