लखनऊ: Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी का त्योहार आने वाला है. इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा करते हैं. बसंत ऋतु के आगमन के प्रतीक के रूप में देश भर में यह त्योहार मनाया जाता है. कुछ स्थानों पर बसंत पंचमी को श्री पंचमी तथा ज्ञान पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक संसार के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से बसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थी. मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है, इसलिए विद्यार्थियों के बीच बसंत पंचमी का विशेष महत्व होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल 2023 में बसंत पंचमी में 26 जनवरी 2023 को है.  हर वर्ष बसंत पंचमी का त्योहार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह तिथि 26 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजकर 33 मिनट से शुरू हो जाएगी. 


धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि आप इस दिन कुछ विशेष मंत्र का जाप करते हैं तो जीवन में ज्ञान और समृद्धि का संचार होगा. 


"ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि,
 तन्नो देवी प्रचोदयात्." 

बसंत पचंमी के दिन सरस्वती गायत्री मंत्र की 5 माला जाप करें. इस उपाय से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और साधक को जीवन में तरक्की देता है.


"पद्माक्षी ॐ पद्मा क्ष्रैय नमः." 
बसंत पंचमी पर पांच शब्द के इस मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से नौकरी से जुड़ी चुनौतियों का समाधान होगा. मंत्र का जाप करते समय दो मुखी दीपक लगाकर देवी सरस्वती का स्मरण करें.ृ


"विद्या: समस्तास्तव देवि भेदा: स्त्रिय: समस्ता: सकला जगत्सु.
त्वयैकया पूरितमम्बयैतत् का ते स्तुति: स्तव्यपरा परोक्ति:"

ज्ञान, बुद्धि व विवेक के लिए मां सरस्वती को अर्पित यह मंत्र बहुत लाभकारी सिद्ध होगा.


"ह्रीं त्रीं हूं" 
यह मंत्र नील सरस्वती देवी को समर्पित है. कहा जाता है कि इस मंत्र को पढ़ने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.


WATCH: बुलेट पर बीयर पीते हुए युवक ने दिखाई टशन, पुलिस ने भेजा 31 हजार का चालान